आज़मगढ़आजमगढ़उत्तर प्रदेशखेलटेक्नोलॉजीदेशमनोरंजनराजनीतिविदेशस्वास्थ

ग्रामीण डाक सेवक की भर्ती में फर्जीवाड़ा करने वाले 13 गिरफ्तार 

फर्जी अंकपत्र बनाकर ऐसे कर रहे थे खेल

आरोपियों ने बताया कि हमने साजिद से मार्कशीट बनवायी है। जिनका प्रयोग हम ग्रामीण डाक सेवक की भर्ती मे फर्जी तरीके से करते थे। अब शैक्षिक दस्तावेजों के सत्यापन की प्रक्रिया चल रही है।

अलीगढ़ के थाना सिविल लाइंस पुलिस व एसटीएफ फील्ड यूनिट मेरठ की संयुक्त टीम ने मंगलवार को ग्रामीण डाक सेवक की भर्ती में फर्जी तरीके से अंक पत्र बनाकर व फर्जी तरीके से सत्यापन (वेरीफिकेशन) कराकर नौकरी दिलाने के नाम पर रुपये लेने वाले 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, सिविल लाइंस पुलिस व एसटीएफ फील्ड यूनिट मेरठ की संयुक्त टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग गाड़ियां लेकर भमौला पुल के पास खडे हुए हैं। जो ग्रामीण डाक सेवक का सत्यापन (वेरीफिकेशन) में प्रयोग करने के लिए फर्जी अंक पत्र बनाकर छात्रों को देने वाले हैं। 

टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सिविल लाइंस क्षेत्र के भमौला पुल के पास से 13 लोगों को पकड़ लिया। आरोपियों ने बताया कि हमने साजिद से मार्कशीट बनवायी है। जिनका प्रयोग हम ग्रामीण डाक सेवक की भर्ती मे फर्जी तरीके से करते थे। अब शैक्षिक दस्तावेजों के सत्यापन की प्रक्रिया चल रही है। इसी सिलसिले में हम साजिद व शाकिब से मिलने आए थे। आरोपियों के पास से 22 फर्जी अंकपत्र जिसमें से 21 अंक पत्र बिहार विश्वविद्यालय व 01 अंक पत्र बंगाल विश्वविद्यालय का बरामद हुआ। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त 03 कारों को एमवी एक्ट में सीज किया है। आरोपियों के खिलाफ थाना सिविल लाइंस में धारा- 318(4)/338/336(3)/336(2)/340(2)/61(2) बीएनएस व धारा 7/13 भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। 

ये चढ़े संयुक्त टीम के हत्थे 

01- गौरव चौधरी निवासी ग्राम बांकपुर थाना कोतवाली शहर, बिजनौर

02- अभिषेक चौधरी निवासी गंगोडाजट थाना हलदौर जनपद बिजनौर

03- प्रियाकुंल चौधरी पुत्र अशोक कुमार निवासी ग्राम गंगोडाजट थाना हलदौर, जनपद बिजनौर

04- हेमंत कुमार निवासी ग्राम मिर्जापुर महेश उर्फ बांकुर थाना कोतवाली शहर, जनपद बिजनौर

05- सुमित चौधरी निवासी मिर्जापुर महेश उर्फ बाहपुर थाना कोतवाली, जनपद बिजनौर

06- अहम मिश्रा निवासी ग्राम मदारगेट सौतियाना मोहल्ला थाना कोतवाली नगर, जनपद मैनपुरी

07- विकल यादव निवासी भानूपुरा थाना सिरसागंज, जनपद फिरोजाबाद

08- कासिम निवासी व थाना अकराबाद जनपद अलीगढ़

09- सुहैल निवासी बहजोई कुरैशियान मोहल्ला थाना बहजोई जनपद संभल

10- आसिफ निवासी सिकरोड़ा थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद

11- साजिद अली निवासी धरावसी थाना अमरोहा, जनपद अमरोहा

12- प्रशांत कुमार निवासी बहजोई देहात, थाना कोतवाली, जनपद संभल

13- साकिब निवासी ग्राम वैट थाना सिंभावली, जनपद हापुड़

यह अभी हैं फरार 

01- सीपीएम झांसी में तैनात डाक अधीक्षक देवेंद्र कुमार सिंह

02- मुख्य डाकघर अलीगढ़ के डाक अधीक्षक संजय सिंह 

03- दीपक निवासी मढ़ी थाना जॉनी, मेरठ

04- सोनू निवासी बहजोई, संभल 

यह हुई बरामदगी –

– एक अल्टो कार ( गौरव चौधरी )

– एक मार्कशीट (अभिषेक चौधरी)

– एक मार्कशीट (प्रियाकुंल चौधरी)

– एक मार्कशीट (हेमंत कुमार )

– एक मार्केशीट ( सुमित चौधरी )

– एक कार आई- 10 (अहम मिश्रा)

– कुल 07 मार्कशीट बरामद (विकल यादव)

– एक मार्कशीट ( कासिम )

– एक मार्कशीट ( सोहैल )

– एक गाड़ी होंडा सिटी ( आसिफ )

– 04 मार्कशीट ( साजिद अली )

– एक मार्कशीट ( प्रशांत कुमार )

– 04 मार्कशीट (साकिब)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button