आजमगढ़उत्तर प्रदेशखेलटेक्नोलॉजीदेशमनोरंजनराजनीतिविदेशस्वास्थ

ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत दिया गया प्रशिक्षण

सोनभद्र मे रेणुकूट मुर्धवा खड़पाथर से डेढ़ सौ से अधिक महिलाएं पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी राजपति साहनी जी के अध्यक्षता में भिन्न भिन्न प्रकार का लघु उद्योग के माध्यम से रोजगार का अवसर रेणुकूट के अनेक महिलाओं को रोजगार का अवसर मिला कुंज इनोवेशन ट्रस्ट के माध्यम से महिलाओं को आजीविका संवर्धन हेतु निशुल्क मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण ट्रस्ट के विशेषज्ञों के द्वारा दिया गया, जिसमें डेढ़ सौ से ज्यादा महिलाएं उपस्थित रही। उपस्थित महिलाओं को मशरूम उत्पादन की बारीकियों एवं उसकी हो उस से होने वाले लाभ, मार्केट में बिक्री का तरीका आदि विषयों पर विशेष रूप से जानकारी दी गई, साथ ही साथ यह भी बताया गया कि किस तरीके से मशरूम का उत्पादन करके कम लागत में ज्यादा से ज्यादा लाभ कमाया जा सकता है, एक परिवार मशरूम की खेती कर के बड़े आसानी से 10 से ₹20000 महीने की आमदनी आसानी से कर सकता है साथ ही साथ अन्य गतिविधियां जैसे अचार बनाना, चिप्स,पापड़ बनाना सिलाई कढ़ाई आदि विषयों के बारे में भी महिलाओं को जागरूक किया गया। सरकार द्वारा संचालित योजना के बारे में भी विशेष प्रकाश डाला गया मुख्य ट्रेनर संजू कुशवाहा एवं सहायक ट्रेनर श्रीमती सविता देवी मौजूद रही, हिंडालको मानव संसाधन विकास/सीएसआर के श्री अनुनय जी के द्वारा भी निर्धन महिलाओं को दिए जा रहे निशुल्क प्रशिक्षण के विषय में जानकारी दी गई एवं ट्रस्ट के कार्य की सराहना की गई। कुंज इनोवेशन ट्रस्ट के माध्यम से महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु प्रयास किया जा रहा है और निशुल्क प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जा रहा हैप्रमिला साहनी इंदु साहनी प्रीति देवी सुनैना मंजू नीतू रुबीना खातून सरिता सिंह सतीश रावत पूनम देवी रानी देवी जया देवी सुषमा देवी मंजू पटेल नीतू निधि रावत प्रीति मिश्रा गुप्ता सुशीला देवी मालती देवी किरण यादव सीमा सिंह उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button