आजमगढ़उत्तर प्रदेशखेलटेक्नोलॉजीदेशमनोरंजनराजनीतिविदेशस्वास्थ

यातायात पुलिस ने लोगो को पढ़ाया सड़क सुरक्षा का पाठ,120 वाहनों का किया ई चालान

आजमगढ़ : “यातायात माह” नवम्बर-2022 जागरुकता अभियान के दौरान सुधीर जायसवाल, अपर पुलिस अधीक्षक,यातायात एवं प्रभारी यातायात धनंजय शर्मा द्वारा जनपद के शहरी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर आमजन को यातायात नियमों को पालन करने हेतु यातायात जागरूकता व चेकिंग अभियान चालाया गया ।
आई0टी0आई0 कालेज आजमगढ़ के पास जागरूकता अभियान चलाया गया अभियान के दौरान स्कूल के छात्र-छात्राओ जो 18 वर्ष से कम उम्र के है उनको वाहन नही चलाने हेतु जागरूक किया गया, तथा स्कूल प्रबन्धक को निर्देशित किया गया कि अवयस्क छात्र-छात्राए जो वाहन लेकर विद्यालय में आते है उन्हे प्रवेश नही देगे तथा उनके अभिभावक को नोटिस दे कि अवयस्क बच्चो को वाहन न दे । महिलाओ को जागरूक किया गया कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करे । शहर क्षेत्र में प्रायः दुधिया दोपहिया वाहन लेकर बिना हेलमेट के आते है उन्हे रोक कर जागरूक किया गया कि हेलमेट पहन कर वाहन चलाये । यातायात नियमो का पालन करने हेतु सभी वाहन चालको को हेलमेट व सीट बेल्ट धारण कर वाहन चलाने हेतु पाँच-पाँच बार शपथ दिलाकर सड़क सुरक्षा का पाठ पढाया गया । इसके अतिरिक्त आम जन-मानस में पम्पलेट वितरण कर यातायात नियमो के प्रति जागरूक किया गया ।
राना मोटर ट्रेनिंग स्कूल नरौली आजमगढ़ पर यातायात पुलिस व परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से वाहन चालको को यातायात नियमों का प्रशिक्षण दिया गया तथा पप्मलेट वितरण कर यातायात नियमो का पालन करने हेतु जागरूक किया गया। नरौली स्थिति बन्धा मोड़ के पास प्राइवेट बस के चालकों/मालिकों को अपने बस पर परिमिट को चस्पा करने हेतु बताया गया तथा यातायात नियमो को पालन करने हेतु जागरूक किया गया । प्रवर्तन की कार्यवाही के दौरान 120 वाहनों का ई –चालान किया गया । अभियान के दौरान प्रभारी यातायात उ0नि0 धनंजय शर्मा व अन्य यातायात कर्मी उपस्थित रहें ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button