आजमगढ़उत्तर प्रदेशखेलटेक्नोलॉजीदेशमनोरंजनराजनीतिविदेशस्वास्थ

आज़मगढ़ ऑटो चालक की लापरवाही, दो मासूम की गई जान, 7 की हालत गम्भीर

आजमगढ़: वाहन चालकों की लापरवाही से शुक्रवार को दो मासूमों की जान चली गई। राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंभीरपुर क्षेत्र में जल्दबाजी में गलत दिशा पकड़ा टेंपो ट्रक से सामने से जा भिड़ा, जबकि मुबारकपुर में पिकअप पीछे कर रहे चालक से बालक कुचल गया। टेंपो चालक समेत सात लोग जिला अस्पताल में जिंदगी के लिए जूझ रहे हैं। हादसे के बाद मची अफरा-तफरी के बीच चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला। इलाकाई पुलिस हादसे की भनक लगते ही मौके पर पहुंंच गई थी।
रानी की सराय थाना अंतर्गत जलालपुर डिहवा गांव की सावित्री,गीता, सोनी, गीता,प्रियंका, किशन और नेऊरा के साथ रानी की सराय से आटो रिर्जव कर गंभीरपुर थाना अंतर्गत कलंदरपुर झिरुआ गांव की निशा को देखने आए थे। दरअसल, निशा ने तीन दिन पूर्व अस्पताल में एक बच्ची काे जन्म दिया था। देर शाम सभी आटो से घर लौट रहे थे कि आटो चालक कम दूरी तय करने के इरादे से अमौड़ा अंडरपास से गलत साइड पकड़ा तो आजमगढ़ की तरफ से जा रहे ट्रक से आमने-सामने भिड़ंत हो गई। चीख-पुकार मची तो स्थानीय लोग आटो में फसे आठ घायलों को सीएचसी ले गए, जहां चार वर्षीय किशन को मृत घोषित कर शेष को जिला अस्पातल के लिए रेफर कर दिया। उधर मुबारकपुर थाना अंतर्गत मोइनाबाद गांव निवासी तीन वर्षीय कार्तिक शाम को अपने दरवाजे पर खेल रहा था। बगल में शादी थी, जिसकी तैयारी में सभी लगे थे। एक पिकअप पर शादी का सामान लेकर पहुंंचा तो आगे पीछे करने के दौरान कुछ बच्चे पिकअप पर पीछे से चढ़ गए, उसी दौरान किसी तरह कार्तिक भी पहिए की जद में आ गया। हादसे की भनक से दोनों ही परिवारों में कोहराम मच गया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button