Uncategorized

वैशाली एक्सप्रेसवैशाली एक्सप्रेस में लगी आग, 19 यात्री घायल…11 रेफर

ग्रामीण इलाके के एसपी सत्यपाल सिंह ने बताया कि आग एस-छह कोच में लगी थी। जैसे ही सूचना मिली रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। गाड़ी 30-35 मिनट के लिए रोकी गई थी।
इटावा में वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में आग लग गई है। ट्रेन नंबर 12554 दिल्ली से सहरसा जा रही थी। इस बीच फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके के मैनपुरी आउटर फाटक के पास ट्रेन के कोच में अचानक आग लग गई। हादसे में 19 यात्री घायल हो गए, जिनमें से 11 यात्रियों को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी भेजा गया है। वहीं, आठ यात्रियों को मुख्यालय के डॉ.भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
हादसे के शिकार अधिकाधिक रेल यात्री छठ पूजा में शामिल होने जा रहे थे। ग्रामीण इलाके के एसपी सत्यपाल सिंह ने बताया कि आग एस-6 कोच में लगी थी। जैसे ही सूचना मिली रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। इस हादसे में किसी जनहानि की खबर नहीं है और न ही किसी को नुकसान पहुंचा है। गाड़ी 30-35 मिनट के लिए रोकी गई थी।
घायलों में ये हैं शामिल
मुन्ना राम (20) पुत्र मोतीलाल राम, निवासी नयागांव चैनपुर थाना सिसोद बिहार।
दीपक (18) निवासी चेनपुर सीवान बिहार।
मोहित कुमार (20)
गोविंद कुमार (25) पुत्र बेटाराम राय निवासी मंगवा सिम्मी बगिया तार थाना बख्तियारपुर जिला सहरसा बिहार।
राहुल कुमार (28) पुत्र दन्नाराम निवासी खोरी अलवर राजस्थान।
गुलशन (27) पुत्र ब्रजेंद्र दास निवासी सौर बाजार सहरसा बिहार।
संदीप (22) पुत्र धुवनाथ निवासी कचनार सीवान बिहार।
मनीष कुमार ठाकुर (23) पुत्र नंद कुमार ठाकुर निवासी अजय कपरा सीवान बिहार।
दुष्यंत कुमार (20) पुत्र गजेंद्र।
धनपति (22) पुत्री अच्छेलाल निवासी बख्तियारपुर बिहार।
अच्छेलाल (53( पुत्र रतन लाल महतो निवासी उपरोक्त।
मुसुरुद्दीन (35) पुत्र क्लाउद्दीन निवासी गिथा जिला मधेपुर बिहार।
सरिता देवी (36) पत्नी जगन्नाथ राम निवासी आगौर घाट, समस्तीपुर बिहार।
छोटू कुमार (27) पुत्र चौधरी महतोश निवासी मधुबनी बिहार।
विवेक (24) पुत्र गौतम गिरी निवासी बहरिया सीवान बिहार।
सच्चिदानंद प्रसाद (23) सीवान बिहार।
श्वेता कुमारी (22) पुत्री भोला ठाकुर निवासी बेरियापुर, मुजफ्फरपुर बिहार।
लक्ष्मी (30) पुत्री अशोक निवासी गोंडा।
अशोक (35) पुत्र लक्ष्मी निवासी गोंडा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button