आज़मगढ़आजमगढ़उत्तर प्रदेशखेलटेक्नोलॉजीदेशमनोरंजनराजनीतिविदेशस्वास्थ

वित्त मंत्री ने पेश किया बजट, जाने क्या रहा ख़ास

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज अंतरिम बजट पेश किया है और उनके बजट भाषण समाप्ति के साथ ही संसद की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है। इसके साथ ही वित्त मंत्री ने आज अपना अब तक का सबसे छोटा बजट भाषण दिया है जोकि 58 मिनट का रहा।
अपने बजट भाषण में उन्होंने कहा कि पिछले दस सालों में भारतीय अर्थव्यवस्था में बड़ा परिवर्तन देखा गया जिसका श्रेय उन्होंने मोदी सरकार व सरकार द्वारा लागू किये गए कार्यक्रमों को दिया। बता दें, यह बजट मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट होने के साथ-साथ लोकसभा चुनाव से पहले आगे की जीत और योजनाओं की कड़ी से जुड़ा हुआ महत्वपूर्ण पहलू है।
वित्त मंत्री द्वारा सदन में पेश किया जा रहा है यह छठा बजट है। मोरारजी देसाई के बाद वित्त मंत्री सीतारमण ही दूसरी वित्त मंत्री हैं, जिन्हें छह बार बजट पेश करने का मौका मिला है।
बजट को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत बजट से समाज के हर वर्ग को फायदा होगा और यह विकसित भारत की नींव रखेगा।
बजट 2024 के मुख्य बिंदु
– लक्षद्वीप सहित द्वीपों पर बंदरगाह कनेक्टिविटी, सुविधाओं के लिए परियोजनाएं शुरू की जाएंगी।
– स्टार्टअप्स, सॉवरेन वेल्थ (sovereign wealth) द्वारा किए गए निवेश, पेंशन फंड के लिए कर लाभ मार्च 2025 तक बढ़ाया जाएगा। (संप्रभु धन निधि (एसडब्ल्यूएफ), जिसे सामाजिक धन निधि के रूप में भी जाना जाता है। यह अधिशेष धन है जो एक देश समय के साथ अर्जित करता है।)
– 9 करोड़ महिलाओं वाले 83 लाख स्वयं सहायता समूह ग्रामीण सामाजिक-आर्थिक परिदृश्य को बदल रहे हैं।
– लोगों की औसत वास्तविक आय में 50% की वृद्धि हुई है।
(स्त्रोत – एनडीटीवी)
बजट 2024: गरीबों और किसानों के लिए है बजट – पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने अपनी टिप्पणी में किसानों, गरीबों के लाभ के लिए की गई प्रमुख घोषणाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, आज घोषित आयकर छूट योजना से 1 करोड़ मध्यम वर्ग की आबादी को राहत मिलेगी।
“किसानों के लिए भी कई बड़ी घोषणाएं हैं, चाहे वह नैनो-डीपी का उपयोग हो, या मवेशियों के लिए योजनाएं, पीएम मत्स्य सम्पदा योजना का विस्तार और आत्मनिर्भर तेल बीज अभियान। इससे किसानों की आय बढ़ेगी और उनके खर्चे कम होंगे।”
बजट के ढांचागत पहलुओं पर बात करते हुए, पीएम मोदी ने कहा, “बजट में 40,000 वंदे भारत बोगियों को नियमित ट्रेनों से जोड़ने का भी प्रावधान किया गया है। इससे कई रेल मार्गों पर यात्रियों को आरामदायक यात्रा की सुविधा मिलेगी।”
“गरीबों के लिए, हमारा लक्ष्य गांवों और शहरी क्षेत्रों में 2 करोड़ अतिरिक्त घर बनाने का है। हमने लखपति दीदियों की संख्या बढ़ाकर 3 करोड़ करने का भी वादा किया है।” केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हम लखपति दीदी योजना को बढ़ावा देंगे। अब तक 1 करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बनी हैं। पहले हमारा लक्ष्य 2 करोड़ लखपति दीदी बनाने का था, पर अब इसे बढ़ाकर 3 करोड़ किया जा रहा है।
यह बजट गरीबों और मध्यम वर्ग को सशक्त बनाता है और उन्हें आय सृजन के अवसर प्रदान करता है- पीएम मोदी
बजट 2024 : ‘प्रत्यक्ष कर संग्रह 10 साल में तीन गुना बढ़ा’
‘प्रत्यक्ष कर संग्रह 10 साल में तीन गुना बढ़ा है। करदाता 2.4 गुना बढ़े हैं। करदाताओं का योगदान देश के विकास में काम आ रहा है। हम करदाताओं की सराहना करते हैं। सरकार ने कर दरों को कम किया है। लागू हो चुकी नई कर योजना के तहत सात लाख रुपये तक अब कोई कर नहीं हैं। कॉर्पोरेट टैक्स भी कम हुआ है। नए फॉर्म 26AS से टैक्स फाइल करना आसान हुआ है। 2013-14 में 93 दिनों के बजाय अब 10 दिन में रिफंड मिल रहा है। कर दरों, आयात दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।’
‘2024-25 में 47.66 लाख करोड़ रुपये के कुल व्यय का अनुमान है। राजकोषीय घाटा जीडीपी का 5.1% रहने का अनुमान है, जिसे उसके अगले वर्ष 4.5% से नीचे लाने का लक्ष्य रहेगा। FDI यानी फर्स्ट डेवलप इंडिया पर जोर दिया जाएगा ताकि पहले विकास भारत में आए। राज्यों की सुधार योजनाओं के लिए 75 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया जा रहा है। यह 50 वर्ष के लिए ब्याज मुक्त ऋण होगा। अगले 25 वर्ष हमारे लिए कर्तव्य काल है।’
बजट 2024 : रेलवे के लिए किए गए ये ऐलान
– तीन रेलवे कॉरिडोर ऊर्जा, खनिज और सीमेंट के लिए बनाए जाएंगे। पीएम गति शक्ति के तहत इनकी पहचान की गई है। इससे लागत कम होगी और सामान की आवाजाही आसान होगी।
– डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर से विकास दर बढ़ाने में मदद मिलेगी।
– 40 हजार सामान्य बोगियों को वंदे भारत के पैमानों के अनुरूप विकसित किया जाएगा ताकि यात्रियों की सुरक्षा और सहूलियत को बढ़ाया जा सके।
बजट 2024: एक हज़ार विमान खरीदे जा रहे हैं
वित्त मंत्री ने देश में विमानन क्षेत्र के लिए ऐलान करते हुए कहा कि ‘अब देश में 149 विमानतल हैं। टियर-2 और टियर-3 शहरों को ‘उड़ान’ के तहत विस्तार दिया जा रहा है। देश की विमानन कंपनियां एक हजार नए विमान खरीद रही हैं।’
बजट 2024: स्वास्थ्य के लिए बजट में है ये
– मौजूदा स्वास्थ्य ढांचे का ही इस्तेमाल करते हुए मेडिकल कॉलेज बनाएंगे।
– सरकार द्वारा 9 से 14 साल की बच्चियों को सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा।
– मातृत्व और बाल विकास के लिए एक समग्र योजना बनाई जाएगी।
– बेहतर पोषण वितरण, प्रारंभिक बचपन देखभाल और विकास के लिए सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 (Saksham Anganwadi and Poshan 2.0) में तेजी लाई जाएगी।
– मिशन इंद्रधनुष के टीकाकरण प्रयासों के लिए यू-विन प्लेटफॉर्म (U-WIN platform) शुरू किया जाएगा।
– आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य कवर सभी आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं तक उपलब्ध कराया जाएगा।
बजट 2024: महिलाएं केंद्र में,सरकार के काम ये
– महिला उद्यमियों को 30 करोड़ मुद्रा योजना ऋण वितरित
– 10 सालों में उच्च शिक्षा में महिला नामांकन में 28 प्रतिशत की वृद्धि
– एसटीईएम/ STEM पाठ्यक्रमों (साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथ्स ) में 43 प्रतिशत महिला नामांकन
– 83 लाख स्वयं सहायता समूहों द्वारा 1 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनने में सहायता प्रदान की गई
बजट 2024: 1 करोड़ परिवारों को मिलेगी मुफ्त बिजली
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश करते हुए कहा कि सरकार रूफटॉप सोलर कार्यक्रम के ज़रिये 1 करोड़ परिवारों को हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्राप्त करने में सक्षम बनाएगी।
बजट 2024: शिक्षा को लेकर किये यह काम
वित्त मंत्री ने घोषणा की कि 7 आईआईटी, 16 आईआईआईटी, 7 आईआईएम, 15 एम्स और 319 विश्वविद्यालय स्थापित किए गए हैं।
बजट 2024: टैक्स में कोई राहत नहीं
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को घोषणा की कि निर्यात शुल्क सहित प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करों के लिए समान कर दरें बरकरार रखी जाएंगी।
सरकार ने अंतरिम बजट में आम आदमी को इनकम टैक्स में कोई राहत नहीं दी है। पुरानी टैक्स रिजीम चुनने पर अभी भी आपकी 2.5 लाख रुपए तक की इनकम ही टैक्स फ्री रहेगी। हालांकि इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 87A के तहत आप 5 लाख तक की इनकम पर टैक्स बचा सकते हैं।
वहीं नई टैक्स रिजीम चुनने पर पहले की तरह ही 3 लाख रुपए तक की इनकम पर टैक्स नहीं देना होगा। इसमें भी इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 87A के तहत सैलरीड पर्सन 7.5 लाख रुपए तक की इनकम पर और अन्य लोग 7 लाख तक की इनकम पर टैक्स छूट पा सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button