आज़मगढ़आजमगढ़उत्तर प्रदेशखेलटेक्नोलॉजीदेशमनोरंजनराजनीतिविदेशस्वास्थ

आजमगढ़ में परीक्षा देते समय पकड़ा गया मुन्ना भाई

आजमगढ़ में यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान प्रशासन अलर्ट मोड में रहा। जिले के सभी केंद्रों पर जांच और पूछताछ की जा रही थी। आदर्श ग्रामीण बालिका इंटर कॉलेज में दूसरे के साथ पर परीक्षा देने आए परीक्षार्थी के पकड़े जाने पर केंद्र पर हड़कंप मच गया।
आजमगढ़ में यूपी बोर्ड की र्हाईस्कूल की गणित की परीक्षा में मंगलवार को सुबह की पाली में आदर्श ग्रामीण बालिका इंटर कॉलेज में मुन्ना भाई धरा गया। पकड़ा गया आरोपी अभिषेक कुमार, उज्ज्वल सिंह की जगह परीक्षा दे रहा था। शक होने पर कक्ष निरीक्षक ने उसकी जांच की तो असलियत सामने आई। उक्त मामले में केंद्र व्यवस्थापक ने आरोपी के खिलाफ मेंहनगर थाने मेंं तहरीर दी है।
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा मंगलवार को कड़े निगरानी के बीच शुरू हुई। इसमें सुबह की पाली में हाईस्कूल के गणित विषय और इंटरमीडिएट की बुनाई तकनीक सहित अन्य विषयों की परीक्षा हुई।
हाईस्कूल के गणित की परीक्षा में कुल 70876 पंजीकृत परीक्षार्थियों में 64053 उपस्थित और 6823 छात्र अनुपस्थित रहे। वहीं इंटरमीडिएट में कुल 791 पंजीकृत परीक्षार्थियों में कुल 747 उपस्थित और 44 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
केंद्र व्यवस्थापक ने मेंहनगर थाने में दी तहरीर
आदर्श ग्रामीण बालिका इंटर कॉलेज में गणित की परीक्षा दे रहे परीक्षार्थी पर शक हुआ। उसकी जांच की गई तो वह दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। पकड़ा गया आरोपी उज्ज्वल सिंह असली परीक्षार्थी अभिषेक कुमार के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। उक्त मामले में केंद्र व्यवस्थापक एवं विद्यालय की प्रधानाचार्य शुमन सिंह ने थाने में तहरीर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button