आज़मगढ़आजमगढ़उत्तर प्रदेशखेलटेक्नोलॉजीदेशमनोरंजनराजनीतिविदेशस्वास्थ

अचानक हुआ अपने आप लॉग आउट, यूजर परेशान

फेसबुक और इंस्टाग्राम को लेकर डेढ़ घंटे तक मोबाइल धारकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। रात 8 बजकर 30 मिनट के लगभग जैसे ही यूजर ने फेसबुक खोला, तो उसका अकाउंट नहीं खुला। अचानक अकाउंट पर लॉग आउट और सैशन एक्सपाइर्ड दिखने लगा। यूजर परेशान हो गए।
जैसे ही यूजर ने अपने मोबाइल पर सोशल मीडिया एप फेसबुक को ओपन किया, तो अकाउंट अचानक लॉग आउट हो गया। जिसे देखकर यूजर परेशान हो गए। ऐसा ही हाल इंस्टाग्राम का भी रहा। लगभग डेढ़ घंटे तक यूजर ने परेशानी को झेली और फिर अचानक ही लॉग इन करने पर फेसबुक और इंस्टाग्राम खुल गया।
फेसबुक और इंस्टाग्राम को लेकर डेढ़ घंटे तक मोबाइल धारकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। रात 8 बजकर 30 मिनट के लगभग जैसे ही यूजर ने फेसबुक खोला, तो उसका अकाउंट नहीं खुला। अचानक अकाउंट पर लॉग आउट और सैशन एक्सपाइर्ड दिखने लगा। यूजर परेशान हो गए। लोग अपना फेसबुक पासवर्ड एंटर करने लगे, तब भी नहीं ओप हो पाया। लोगों ने फॉरगेट पासवर्ड भी करके देखा, तो ओटीपी आ गया, पर उसको डालने पर कोई भी प्रोसेस नहीं हो रहा था। ऐसा ही इंस्टाग्राम एप पर भी हुआ, यूजर वहां भी रिफ्रेश नहीं कर पा रहे थे।
ऐसा होने पर यूजर ने तुरंत गूगल और यूट्यूब पर फेसबुक और इंस्टाग्राम की परेशानी को सर्च किया। यूजर ने व्हाट्सएप पर अपने मिलने जुलने वाले लोगों को मैसज कर परेशानी साझा की। आपस में लोग फेसबुक और इंस्टाग्राम पर साइबर अटैक हुआ है, यह दोनों का सर्वर डाउन हो गया है, दोनों क्रेश हो गए हैं, अकाउंट को हैक कर लिया है आदि चर्चा करने लगे। एक्स पर लोग मीम्स बनाकर पोस्ट करने लगे, जिसमें फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग को पैचकस, प्लास लेकर तार को सही करते हुए दिखाया गया है। लगभग डेढ़ घंटे की परेशानी के बाद अचानक बंद हुआ फेसबुक और इंस्टाग्राम अचानक ही चालू हो गया। तब कहीं जाकर यूजर के जान में जान आई और वे फिर से सोशल मीडिया पर लग गए।
यह फेसबुक और इंस्टाग्राम के डाउन होने का मामला प्रतीत हो रहा है। यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी डाउन की समस्या आई, पर उसके रूप अलग-अलग थे। जैसे फोटो, वीडियो अपलोड न होना, नई पोस्ट न दिखना आदि। – बबलू राघव, यूट्यूबर, अलीगढ़
अचानक से फेसबुक और इंस्टाग्राम के अकाउंट में समस्या इसके सर्वर में डाउन होना लगता है, जो कुछ समय के बाद अपने आप सही हो गया।- अमित दयाल, ऑटो ब्लॉगर, अलीगढ़
बहुत परेशानी हुई। इसका मुख्य कारण लगता है कि मेटा द्वारा अपनी दोनों मुख्य साइट पर अपडेट होना एंव वेरीफिकेशन करना है। ऐसा इसलिए हो रहा है कि आज कल सबसे ज्यादा फेसबुक के माध्यम से धोखाधड़ी चल रही है। कई लोगों ने अपने एकाउंट बनाकर छोड दिये है। अपना पासवर्ड भूल गये हैं।- विशाल देशभक्त, यूजर
फेसबुक और इंस्टाग्राम अचानक बंद होने से जैसे जिंदगी ही रूक गई। डेढ़ घंटे तक परेशान होना पड़ा, पर जब यह शुरू हो गए, तो अच्छा लगा। इससे फेसबुक और इंस्टाग्राम की वैल्यू समझ में आ गई।- गजेंद्र शर्मा, यूजर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button