आजमगढ़आज़मगढ़उत्तर प्रदेशखेलटेक्नोलॉजीदेशमनोरंजनराजनीतिविदेशस्वास्थ

चुनाव चिह्न की सूची से बुलडोजर बाहर

रोड रोलर बढ़ा, जूता-चप्पल और जुराब भी शामिल

चुनाव आयोग की ओर से चुनाव चिह्न की सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। इसमें 190 चुनाव चिह्न हैं। इसमें जूता, चप्पल और जुराब भी शामिल हैं। इस बार बुलडोजर चिह्न बाहर कर दिया गया है।
चुनाव आयोग ने इस बार निर्दलीय प्रत्याशियों को दिए जाने वाले चुनाव चिह्न की सूची में से बुलडोजर को हटा दिया है। इसके पीछे जिम्मेदारों ने कोई खास वजह तो नहीं बताई पर माना जा रहा है कि बीते कुछ वर्षों में बुलडोजर एक विशेष दल की पहचान बन चुका है। लिहाजा, इसे हटाना पड़ा। रोड रोलर समेत शृंगार के कई सामान, बच्चों के खिलौने, इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम सहित कई नई चीजें बतौर चुनाव चिह्न शामिल की गई हैं।
चुनाव आयोग की ओर से इसकी सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। इसमें 190 चुनाव चिह्न हैं। इसमें जूता, चप्पल और जुराब भी शामिल हैं। चूड़ियां, मोती का हार, कान की बाली, अंगूठी को भी जोड़ा गया है। दैनिक उपयोग से बाहर हो चुके कई सामान भी इस सूची में शामिल हैं। बरेली के उप जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष बहादुर सिंह के मुताबिक निर्दलीय प्रत्याशियों को इसी सूची में से कोई चुनाव चिह्न मिलेगा। 
सूची में खाने-पीने के सामान भी
सेब, फलों की टोकरी, बिस्कुट, डबल रोटी, केक, शिमला मिर्च, फूलगोभी, नारियल फार्म, अदरक, अंगूर, हरी मिर्च, आइसक्रीम, कटहल, भिंडी, नूडल्स, मूंगफली, मटर सूची में हैं। अखरोट, तरबूज भी चुनाव चिह्न की सूची में शामिल हैं। बेबी वॉकर, कैरम बोर्ड, शतरंज बोर्ड, कलर ट्रे ब्रश, हाथ गाड़ी, स्कूल का बस्ता, टॉफियां, लूडो, लंच बॉक्स, पेन स्टैंड, पेंसिल बॉक्स, शार्पनर भी चुनाव चिह्न के रूप में प्रयोग किए जाएंगे। हारमोनियम, सितार, बांसुरी, वायलिन भी इस सूची में मौजूद हैं।
चलन से बाहर लेकिन चुनाव चिह्न की सूची में अब भी दर्ज 
कुछ ऐसे चुनाव निशान भी शामिल किए हैं जो चलन से बाहर हो गए हैं या होने की कगार पर हैं। इनमें हाथ से चलने वाली चक्की, डोली, टाइपराइटर, चारपाई, कुआं, टॉर्च, स्लेट, टेलीफोन, मूसल खरल, ब्लैक बोर्ड, चिमनी, कलम की निब, ग्रामोफोन, लेटर बॉक्स सहित अन्य कई चीजें शामिल हैं। 
आधुनिक उपकरण भी शामिल
आयोग ने चुनाव चिह्न की सूची से मोबाइल फोन को हटा दिया पर एयर कंडीशनर, लैपटॉप, कंप्यूटर, माउस, कैल्कुलेटर, सीसी कैमरा, ड्रिल मशीन, वैक्युम क्लीनर, पेन ड्राइव, ब्रेड टोस्टर, रिमोट, स्पैनर, स्टेपलर, स्टेथोस्कोप, एक्सटेंशन बोर्ड, माइक, मिक्सी, स्विच बोर्ड, सिरिंज, फ्राइंग पैन, हेडफोन, हेलमेट, रोबोट, रूम कूलर, हीटर समेत कई अन्य चीजें शामिल की हैं।
सूची में दर्ज अन्य मुक्त चुनाव चिह्न
अलमारी, ऑटो-रिक्शा, गुब्बारा, बल्ला, बल्लेबाज, बेल्ट, बेंच, साइकिल पंप, दूरबीन, आदमी व पालयुक्त नौका, बक्सा, ईंटें, ब्रीफकेस, ब्रश, बाल्टी, डीजल पंप, डिश एंटीना, डोली, गैस सिलिंडर, गैस का चूल्हा, प्रेस, केतली, किचन सिंक, कड़ाही, पेट्रोल पंप, फोन चार्जर, प्रेशर कुकर, पंचिंग मशीन, आरी, कैंची, सिलाई मशीन, पानी का जहाज, साबुनदानी, सोफा, झूला, मेज, टेलीविजन, ट्यूब लाइट आदि।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button