आज़मगढ़आजमगढ़उत्तर प्रदेशखेलटेक्नोलॉजीदेशमनोरंजनराजनीतिविदेशस्वास्थ

संपूर्ण समाधान दिवस पर डीएम व एसपी ने सुनी फरियाद

95 शिकायत पत्र मे 9 का हुआ निस्तारण 

आजमगढ़-सगड़ी तहसील में आयोजित संपूर्ण पर जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल संपूर्ण समाधान दिवस पर आने वाली शिकायतों का परित निस्तारण किए जाने पर जोर दिया। राजस्व सहित विभिन्न विभागों के कुल 95 शिकायत पत्र प्राप्त हुए। जिनमें से नौ शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। 

शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान रन्नु देवी निवासी बिशनपुर थाना जीयनपुर ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह दोनों पैरों से दिव्यांग और असहाय है। पिछले चार वर्षो से नगर पंचायत जीयनपुर के काशीराम आवास में रहती है। कुछ दिन पूर्व नगर पंचायत द्वारा आवास खाली करने के लिए नोटिस दी गई। दिव्यांग की शिकायत पर जिलाधिकारी ने डूडा और नगर पंचायत के अधिकारियों को तलब करते हुए सारी जानकारी ली और बताया कि नगर पंचायत में काशीराम आवास में अब तक कितने आवास बने हैं, कितने का आवंटन हुआ और कितना खाली इसकी पूरी रिपोर्ट मुझे दी जाए। जांच कर इस दिव्यांग महिला को आवास की सुविधा तत्काल सुनिश्चित की जाए। संपूर्ण समाधान दिवस पर कुल 95 मामले आए जिसमें नौ का मौके पर निस्तारण किया गया। सबसे ज्यादा शिकायतें राजस्व विभाग की रही। इस संबंध में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कहा कि राजस्व विभाग की सबसे ज्यादा शिकायतें आई हैं। अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि एक सप्ताह के अंदर ही मौके पर जाकर शिकायतों का समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा भी है कि शिकायतों का स्थानीय स्तर पर ही निस्तारण किया जाए। इस दिशा में काफी प्रयास किया जा रहा है और अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। संपूर्ण समाधान दिवस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा, मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना, उपजिलाधिकारी नरेंद्र कुमार गंगवार, सीओ शुभम तोदी,उपजिलाधिकारी न्यायिक संत रंजन श्रीवास्तव,तहसीलदार विवेकानंद दुबे, जिला विद्यालय निरीक्षक उपेंद्र कुमार, एसडीओ जीयनपुर,खंड विकास अधिकारी अजमतगढ़ जितेंद्र कुमार मिश्रा, जीयनपुर कोतवाल विवेक पांडे सहित राजस्व और पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button