आजमगढ़उत्तर प्रदेशखेलटेक्नोलॉजीदेशमनोरंजनराजनीतिविदेशस्वास्थ

मिशन कायाकल्प को लेकर आयोजित हुआ ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी

ब्लॉक सभागार ठेकमा में मिशन कायाकल्प योजना के संदर्भ में ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन खंड शिक्षा अधिकारी ठेकमा संतोष कुमार तिवारी एवं खंड विकास अधिकारी अखिलेश कुमार मिश्र जी विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी मार्टीनगंज अश्विनी सिंह ने संयुक्त रूप से किया । सर्वप्रथम मुख्यअतिथि के द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके द्वीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान संघ के सचिव एवं उपाध्यक्ष कमलेश यादव उपस्थित रहे। कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत की प्रस्तुति की गई।खंड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार तिवारी ने कायाकल्प योजना के बारे में विस्तार से बताया। प्राथमिक विद्यालयों में आधारभूत सुविधाओं के पूर्ण होने से ही कायाकल्प योजना सफल होगी। उनके द्वारा 19 पैरामीटर से संतृप्त विद्यालयों के प्रधानों एवं प्रधानाध्यापकों को बधाई एवं सम्मानित किया गया। बी डी ओ ठेकमा ने सभी ग्राम प्रधानों से प्राथमिकता में सभी विद्यालयों के 100 प्रतिशत कायाकल्प के कार्य कराने का आह्वान किया। बच्चों को बेहतर परिवेश देना हमारा दायित्व है।कार्यक्रम का संचालन अनुपमा राय एवं ए आर पी शैलेन्द्र उपाध्याय के द्वारा किया गया। ए आर पी पवन कुमार राय ने कायाकल्प के स्थिति के बारे पी पी टी के माध्यम से सबको अवगत कराया तथा निपुण भारत लक्ष्य पर विस्तार से बताया। इस अवसर पर मुन्नीलाल ,सदाशिव तिवारी ,आशुतोष सिंह,ओमप्रकाश यादव,मनीष कुमार गुप्ता ,शालिनी राय,अलका राय,वार्डेन निशा मिश्रा,वेद प्रकाश सिंह,हरिप्रकाश,शशांक राय,राकेश यादव, देवेंद्र सिंह,सुनील यादव,विजय मिश्र चंदन कुमार,अभिषेक राय ग्राम प्रधान विजय यादव,अरविंद यादव,पवन राय,जितेंद्र कुमार ,शिवजीत विश्वकर्मा,विनोद कुमार सहित समस्त प्रधानाध्यापक,एवं प्रधान उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button