आजमगढ़उत्तर प्रदेशदेशराजनीतिविदेश

यूपी सरकार किसानों और मजदूरों का नहीं बल्कि पूजी पतियों का कर रही विकास- मेघा पाटेकर

 

 

आज़मगढ़ धरने को सफल बनाने के लिए आजमगढ़ पहुंची नेता मेघा पाटकर कहां आजमगढ़ प्रशासन क्यों नहीं कर रही संविधान का पालन

आज़मगढ़: आजमगढ़ किसानों की जमीन अधिग्रहण के विरोध में जन आंदोलन की नेता मेधा पाटेकर आजमगढ़ के जमुआ की खीरी की बाग पहुंची वही इलाहाबाद से अंबेडकर वाहिनी के डॉक्टर आरपी गौतम, बुलंदशहर से किसान नेता पूनम पंडित, लखनऊ से घंटाघर आंदोलन की नेता अजरा मोबिन, डॉक्टर संदीप पांडे, एनपीएम की राष्ट्रीय सामान्य अरुंधति ध्रुव, गोरखपुर से भीम आर्मी के रविंद्र सिंह गौतम, हाई कोर्ट अधिवक्ता संतोष सिंह, बलिया से राघवेंद्र राम, मऊ से अरविंद मूर्ति, आफाक धरने के समर्थन में पहुंचे।

किसान सभा को संबोधित करते हुए मेघा पाटकर ने कहा कि जमीन पीढ़ियों से हमारे पास है वह हमें अन्न की सुरक्षा के साथ जीवन जीने का अधिकार देती है दूसरी तरफ सरकार विकास की बात कर रही है लेकिन विकास का चरित्र क्या होगा इस पर बहस कोई नहीं कर रहा यह किसानों और मजदूरों के जमीन छीनकर पूजी पतियों के लिए एयरपोर्ट बनाने का काम कर रहे हैं जिसकी आम जनता को आवश्यकता नहीं अगर यह वास्तव में विकास करना चाहते हैं तो किसान के लिए हर 5 किलोमीटर पर मंडी का निर्माण कराएं वही मेघा पाटकर ने पंचायत सभा में लोगों से पूछा भी कि क्या आप जमीन देना चाहते तो जब जनता का जवाब नहीं मिला तो मेघा पाटकर ने कहा कि क्या डीएम साहब संविधान का पालन नहीं करना चाहते आज यह किसान पंचायत एक लाइन का प्रस्तावित पारित करती है कि हम किसी भी हाल में अपनी जमीन नहीं देंगे जिलाधिकारी इस आशय की सूचना उड्डयन मंत्री और प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजे

वही किसान नेता पूनम पंडित ने कहा कि हम अपनी जान देंगे और न जमीन, सरकार को विकास करना है तो लोगों के लिए अस्पताल और स्कूल बनवाये एयरपोर्ट बनना फर्जी विकास है यह जनता के हित में नहीं किसी भी हालात में हम एयरपोर्ट नहीं बनने देंगे चाहे हमें बुलंदशहर से आकर यहां रुकना पड़ेगा

वही किसान नेता राजीव यादव ने बताया कि 9 नवंबर को 9 बजे किसानों के नेता राजेश टिकैत धरने के समर्थन में आएंगे वही धरने के 27 वे दिन बड़े पैमाने पर गोरखपुर फैजाबाद वाराणसी इलाहाबाद के किसान नेता पहुंचे किसानों द्वारा किये जा रहे धरने को सफल बनाने का कार्य करेंगे वही पंचायत के अध्यक्षता रामनयन यादव ने की और संचालन किसान नेता राजीव यादव ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button