आज़मगढ़आजमगढ़उत्तर प्रदेशखेलटेक्नोलॉजीदेशमनोरंजनराजनीतिविदेशस्वास्थ

आजमगढ़: बसपा ने मनाया मान्यवर कांशीराम का 17वा परिनिर्वाण दिवस

आजमगढ़: बहुजन समाज पार्टी मण्डल आजमगढ़ के तत्वावधान में बामसेफ, डीएस-4 व बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक मान्यवर कांशी राम साहब का 17वां परिनिर्वाण दिवस नेहरू हाल के सभागार में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर व मान्यवर कांशी राम की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर हुआ। जिसकी अध्यक्षता पूर्व राज्यसभा सांसद सालिम अंसारी व संचालन विनोद चौहान ने किया।
सभा को सम्बोधित करते हुए अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में सालिम अंसारी ने बताया कि आज जिस महापुरूष का परिनिर्वाण दिवस मनाया जा रहा है। वह हमारे हक व अधिकार के बारे में साईकिल से घूमकर कश्मीर से लेकर कन्या कुमारी तक बताने का काम किये और प्रदेश में चार बार बहन कुमारी मायावती के नेतृत्व में सरकार भी बनवाये। जिसमें सबकी तरक्की व बेहतरी हुई।
सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व सांसद डा. बलिराम ने कहाकि आज जिस महापुरूष का परिनिर्वाण दिवस मनाया जा रहा है वह हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। उनके पद चिन्हो रीतियों पर चलकर इस देश में बहन कुमारी मायावती के नेतृत्व में केन्द्र की शासन सत्ता की चाभी प्राप्त कर सरकार बनानी है। इसके लिए इस देश में भाईचारा को मजबूत करना पड़ेगा।
विशिष्ट अतिथि हरिश्चन्द्र गौतम ने अपने सम्बोधन में कहाकि आज साहब होते तो इस देश की तस्वीर और कुछ होती। संविधान की सरकार बनती। सभी लोगों को उनका हक अधिकार बराबर मिलता, न्याय की बात होती । शेर और बकरी एक घाट पर पानी पीते । लेकिन साहब ने अपने विचारों से लैस उनके पदचिन्हों पर चलने वाली बहन कुमारी मायावती को अपना उत्तराधिकारी बनाकर हमें एक मजबूत नेतृत्व दिया है। जो सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय के लिए संघर्ष कर रही है । उनको हम सभी को मिलकर इस देश का प्रधानमंत्री बनाना है तभी देश में अमन चैन कायम होगा।
अपने सम्बोधन मे पूर्व प्रत्याशी विधानसभा सदर सुशील कुमार सिंह ने कांशीराम के संकल्पों को दोहराया व इस देश में बसपा की सरकार बनाने का संकल्प लिया। जिससे सभी को न्याय मिले।
पूर्व प्रत्याशी गोपालपुर विधानसभा शंकर यादव ने कहाकि आज इस देश व प्रदेश जंगलराज कायम है। बहन बेटियों की इज्जत लूटी जा रही है। सभी को भाजपा सरकार सिर्फ गुमराह कर रही है। पूर्व कोषाध्यक्ष जगदीश गुप्ता ने बताया कि आज मंहगाई इतनी बढ़ गई है कि आमजनता की थाली से निवाला गायब है। लोग पेट भरने के लिए तरस रहे है। ऐसे निकम्मी सरकार को आने वाले चुनाव में उखाड़ फेंकना है। अपने सम्बोधन में अरुण पाठक ने बताया कि आज देश व प्रदेश में अराजकतत्वों की सरकार है इस सरकार के मुखिया झूठ बोलने व जनता को गुमराह करने में माहिर है। तमाम जघन्य घटनाएं हो रही है, शासन प्रशासन मूक बना बैठा है।
इस अवसर पर चेतई राम, सुनील कुमार, गौरी शंकर, पंकज कुमार, विनोद बागड़ी, अब्दुल्लाह, अरविन्द कुमार, रामपाल ठाकुर, केशव भारती, राशिद अहमद, राजविजय, ओमप्रकाश भारती, संतोष राम, अरून सिंह, दीपक डायमंड, महफूज आलम, सुरेन्द्र राजभर, श्रीराम राजभर, रामजीत चौहान, अरशद जमाल, विजय कुमार, सोहेल वर्मा मंडल के समस्त जिला विधानसभा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button