आज़मगढ़आजमगढ़उत्तर प्रदेशखेलटेक्नोलॉजीदेशमनोरंजनराजनीतिविदेशस्वास्थ

आजमगढ़: कांग्रेस ने नहीं उड़ाया कभी गरीबो का मजाक, कम पैसो मे दिया राशन

आजमगढ़: जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता किया। प्रेस वार्ता में शहर अध्यक्ष नजम शमीम भी उपस्थित थे। मीडिया से बातचीत करते हुये प्रवीण कुमार सिंह ने कहा सरकार गरीबों को राशन, चना, नमक देती है और कहती है कि आप लोगों ने मेरा नमक खाया है हमें वोट दीजिये कांग्रेस ने कभी गरीबों का मजाक नहीं उड़ाया और 3 रूपये लेकर राशन इसलिये देती थी कि जनता का सम्मान प्रभावित न हो। मैंने छात्र जीवन से लेकर हमेशा पीड़ितों को न्याय दिलाने का कार्य किया सत्यमेव जयते की हत्या का मामला रहा अथवा पलिया गोधौरा का मामला रहा हो अथवा व्यापारी का मामला रहा हो तमाम मामलों में मैंने संघर्ष कर पीड़ितों को न्याय दिलाया। कांग्रेस के संघर्षों के कारण प्रिया के पीड़ितों का प्रशासन ने घर बनवाया । हमने छोटे बड़े सभी मुद्दों को उठाया। पत्रकार बंधुओ को भी जनता की जुड़े सभी मुद्दों को उठाना चाहिये पीड़ितों को न्याय दिलाना चाहिये। सरकार और शासन प्रशासन दंभ में है। एक व्यक्ति जो जनता द्वारा चुना गया है वह बार बार यह दिखाने का काम करता है कि मैं दाता हूं जनता याचक है। यह विचार करने वाली बात है क्या वह अपने घर से लाकर जनता को कुछ दे रहा है। लोकतंत्र संविधान खतरे में है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस द्वारा 9 अक्टूबर से 26 नवम्बर तक जय भीम दलित गौरव संवाद के जरिये दलित अधिकार मांग पत्र भरवाया जायेगा प्रत्येक विधानसभा से 500 मांगपत्र भरवाया जायेंगे। कांग्रेस पार्टी यह जानना चाहती है दलित समुदाय की पाँच प्रमुख मांगे क्या क्या हैं। एक दिन में एक पदाधिकारी अधिकतम सात मांगपत्र भरेगा। प्रत्येक विधानसभा के 10 दलित बाहुल्य गांवो में रात्रि चौपाल आयोजित होगी बीजेपी सरकार में दलित समुदाय की लगातार उपेक्षा हो रही है। कांग्रेस ने हमेंशा बिना भेदभाव सभी जाति धर्म के लोगों का विकास किया। प्रेस वार्ता में शहर अध्यक्ष नजम शमीम, युवक कांग्रेस शहर अध्यक्ष अमर बहादुर यादव, मंतराज यादव मो० आमिर, आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button