आज़मगढ़आजमगढ़उत्तर प्रदेशखेलटेक्नोलॉजीदेशमनोरंजनराजनीतिविदेशस्वास्थ

आजमगढ़: कबाड के समान से बनाया 6 सीटर सोलर बाइक, सब हैरान

यूपी के आजमगढ़ जिले का लोहरा गांव एक जमाने में अवैध असलहों की फैक्ट्री को लेकर बदनाम था। अब इसी गांव के एक युवक ने कबाड़ से कमाल किया। उसने कबाड़ के सामानों से सोलर बाइक बनाकर सबको चौंका दिया है। कभी अवैध असलहों की फैक्ट्री के संचालन को लेकर चर्चा में आए आजमगढ़ के लोहरा गांव के असअद ने सोलर बाइक बनाकर सबको चौंका दिया है। लगभग 25 हजार रुपये की लागत से कबाड़ के सामानों से तैयार यह बाइक प्रतिघंटे 40 किमी की रफ्तार से सड़कों पर फर्राटा भरती है।
असअद लोहरा गांव में पला बढ़ा। इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद इलेक्ट्रॉनिक ट्रेड से बीसीए कोर्स उत्तीर्ण करने के साथ साथ एक इलेक्ट्रिक साइकिल बनाकर अपनी टेक्निकल क्षमता से अपना लोहा मनवा लिया है। इस इलेक्ट्रिक सोलर साइकिल पर सबसे आगे चालक बैठता है और उसके पीछे छह लोग यात्री के रूप में बैठते हैं।
यह इलेक्ट्रिक सोलर साइकिल लगभग 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलती हैं। असअद का कहना है कि सरकार सहायता दे तो इसे सड़क पर उतार कर यात्रा को सुगम, सरल और सस्ता बनाया जा सकता हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button