आज़मगढ़आजमगढ़उत्तर प्रदेशखेलटेक्नोलॉजीदेशमनोरंजनराजनीतिविदेशस्वास्थ

आज़मगढ़: धूमधाम से निकाली गयी प्रभु श्रीराम की बरात

आजमगढ़ जिले के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर स्थिति दिवंगत श्री श्री 1008 सीताराम जी महाराज के कुटी से श्री अवधेश दास जी महाराज और उनके सहयोगियों के नेतृत्व में बाजे- गाजे के साथ प्रभु श्रीराम की बारात निकाली गई। बारात देर शाम फूलपुर नगर के गढ़वा कुटी पर पहुंची जहां धनुष यज्ञ का आयोजन किया गया। धनुष टूटते ही जयश्री राम के जयकारे से पूरा गढ़वा कुटी गूंज उठा। गढ़वा कुटी पर देर रात तक भंडारा का अयोजन किया ।
भगवान श्रीराम और लक्ष्मण को रथ पर बैठाकर जगदीशपुर कुटी से शंकर तिराहा, शनीचर बाजार , पुरानी मिर्चा मंडी होते हुए शबाना आज़मी रोड के निकट गढ़वा कुटी पर देर शाम पहुंचा। रथ के आगे श्री हनुमान दल अखाड़ा के कलाकार करतब दिखाते चल रहे थे। बारात के सबसे आगे हाथी चल रहा था। पुरानी मिर्ची मंडी से हाथी की सवारी विवाह मंडप में सबसे पहले पहुंची। इस दौरान वधू पक्ष के लोगों ने हाथी को फूल माला पहना कर स्वागत कर लिड्डू खिलाया। गढ़वा पर बारातियो का जोरदार स्वागत किया गया। यहाँ भंडारे का आयोजन किया गया। धनुष यज्ञ की कड़ी में तमाम शूरवीर धनुष को उठाने का प्रयास करते है लेकिन धनुष हिला नही पाते। गुरु विश्वामित्र की आज्ञा पर प्रभु श्री राम ने धनुष का भंजन किया। धनुष टूटते ही जय श्री राम के जयकारे से पूरा वातावरण गूज उठता है। माता सीता श्रीराम के गले में माला डाली। इसके बाद परशुराम और लक्ष्मण संवाद होता है। हनुमान अखाड़ा दल के द्वारा लाठी बाजी, तलवार बाजी जैसे अनेक हैरतअंगेज करतब का प्रदर्शन किया गया।
रथ के साथ दीदी लिली गिरी, पवन कुमार, राजेश, मानिक चंद बरनवाल, चंचल प्रसाद, चंद्र प्रकाश उपाध्याय, बॉबी सेठ, अशोक पांडेय, संजय, हिमांशु यादव, सुरेश गुप्ता, ओमप्रकाश, संदीप, आशीष और इलाहाबाद अयोध्या नगरी से आये साधु संत चल रहे थे। सुरक्षा की दृष्टि से स्थानीय पुलिस बारात के साथ चल रही थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button