आज़मगढ़आजमगढ़उत्तर प्रदेशखेलटेक्नोलॉजीदेशमनोरंजनराजनीतिविदेशस्वास्थ

आजमगढ़: पुलिस मुठभेड़ मे लुटेरा हुआ गिरफ्तार

आजमगढ़। 25 दिसंबर को विजय यादव पुत्र हृदयनारायण यादव निवासी ग्राम मनचोभा ककरहटा थाना कोतवाली जनपद आजमगढ के साथ मोजरापुर बम्हौर रोड एक्सप्रेस-वे अण्डरपास के नजदीक अज्ञात बदमाशों द्वारा तमंचा सटाकर पल्सर मोटर साइकिल UP50AA 2556 व सैमसंग मोबाइल लूट कर भाग जाने की सूचना प्राप्त हुई, जिसमें पुलिस द्वारा मुकम्मा दर्ज कर व्यवस्था शुरू कर दी गई।
26 दिसंबर की बीती रात को प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर राजेश कुमार अपने हमराहियों के साथ ग्राम मोलना मोड़ पर मौजूद थे, इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि बम्हौर पुराने पुलिया पर जो मोटर साइकिल की लूट हुई है वही लुटेरे लूट की मोटर साइकिल से शाहगढ़ की तरफ से आने वाले है किसी घटना को अंजाम देने के लिये जायेंगे। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर मय पुलिस बल के बम्हौर अण्डर पास पहुंचकर गहन चेकिंग करने लगे। कुछ देर बाद दो मोटर साइकिल आती हुई दिखाई दी, जिनको टार्च की रोशनी से रोकने का प्रयास किया गया तो तेज गति से भागने लगे एक मोटर सवार साइकिल अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गया किन्तु दूसरे मोटर साइकिल सवार गिर गया और पैदल ही भागने लगे जिनको चारों ओर से घेर लिया गया। मोटर साइकिल सवार बदमाश पुलिस बल पर जान मारने की नियत से फायर करने लगा। पुलिस मुठभेड़ की जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश घायल हो गया जिसके बाये पैर में गोली लगी है। घायल बदमाश का उपचार हेतु सीएचसी मुबारकपुर भेजा गया जहां से सदर अस्पताल आजमगढ़ रेफर किया गया। घायल बदमाश की पहचान नीतीश यादव पुत्र स्व0 रामनाथ निवासी ग्राम डाहा महीनवा थाना जहानागंज जनपद आजमगढ हाल पताः- नीबी बुजुर्ग थाना मुबारकपुर उम्र 20 वर्ष के रूप में हुई। उसके पास से तमंचा, कारतूस एवं एक मोटर साइकिल चोरी की एवं लूट की मोबाइल सैमसंग की व लूट का 500 रूपया नकद बरामद हुआ। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा 24 घण्टे के
अन्दर उपरोक्त घटना का अनावरण करने व लूटी गयी सम्पति की बरामदगी करने के लिए थाना मुबारकपुर की पुलिस टीम को 20 हजार रूपये से पुरस्कृत किया गया है।
इस प्रकार उक्त लूट की घटना का खुलासा करते हुए अभियुक्त नीतीष यादव पुत्र स्व० रामनाथ यादव निवासी डाहा महिनहवा थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ हालपता नीबी बुजुर्ग थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़, नीरज पाल पुत्र हवलदार पाल निवासी नीबी बुजुर्ग थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ और वसीम पुत्र शमीम निवासी बम्हौर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ 4. अनुराग पुत्र रामलखन सा0 मोहब्बतपुर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ का नाम प्रकाश में आया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button