आज़मगढ़आजमगढ़उत्तर प्रदेशखेलटेक्नोलॉजीदेशमनोरंजनराजनीतिविदेशस्वास्थ

इस दिन लगेगा साल का पहला चंद्र ग्रहण, जानिए कब भारत में दिखेगा या नहीं

ग्रहण लगना एक एस्ट्रोनॉमिकल एक्टिविटी है जो हर साल में 3 से 4 बार होती है. हर साल 4 ग्रहण लगते हैं जिसमें 2 चंद्र ग्रहण होते हैं
और 2 सूर्य ग्रहण होते हैं. ग्रहण जिस तरह वैज्ञानिक रूप से काफी महत्वपूर्ण होता है
उसी तरह से ये ज्योतिष में भी काफी महत्व रखता है. इस साल पहला चंद्र ग्रहण कब लगेगा,
भारत में मान्य होगा कि नहीं ये सब जानकारी हम इस लेख में बताएंगे.
कब लगेगा पहला चंद्र ग्रहण?
चंद्र ग्रहण तब लगता है जब चांद पृथ्वी की छाया में आ जाता है.
साल का पहला चंद्र ग्रहण फाल्गुन पूर्णिमा के दिन यानी 25 मार्च की रात को लगेगा. भारतीय समय के मुताबित चंद्र ग्रहण का समय 10:24 से दोपहर 3:01 बजे तक है. पहले चंद्र ग्रहण की अवधि कुल 4 घंटे और 36 मिनट होगी. साल का पहला चंद्र ग्रहण उपछाया ग्रहण होगा.
भारत में नहीं दिखेगा
साल 2024 का पहला भारत (India) से नहीं देखा जा सकेगा.
भारत के अलावा साउथ अमेरिका, पेसिफिक, अटलांटिक, आर्कटिक, अंटार्कटिका, नॉर्थ/ईस्ट एशिया, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका के अधिकतर हिस्से और नॉर्थ अमेरिका में देखा जा सकेगा.
सूतक लगेगा या नहीं
ज्योतिष शास्त्र में चंद्र ग्रहण के समय को अशुभ माना जाता है. इस दौरान कोई शुभ काम नहीं किया जाता है. चंद्र ग्रहण का सूतक काल 9 घंटे पूर्व शुरू होता है. जैसे की हमने बताया कि ये चंद्र ग्रहण भारत में नहीं देखा जा सकेगा तो इसका सूतक काल भी भारत में मान्य नहीं होगा.
साल का आखिरी चंद्र ग्रहण
साल का आखिरी चंद्र ग्रहण 18 सितंबर 2024 को होगा. ये चंद्र ग्रहण भी भारत में नहीं दिखेगा
जिसके चलते इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. से यूरोप, एशिया, अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका, दक्षिणी अमेरिका, प्रशांत, अटलांटिक, हिंद महासागर में देखा जा सकेगा. (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. RSV Bharat news इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button