स्वास्थआज़मगढ़आजमगढ़उत्तर प्रदेशखेलटेक्नोलॉजीदेशमनोरंजनराजनीतिविदेश

आजमगढ़: आशा बहुओं ने अपनी 9 सूत्रीय मांगो को लेकर किया प्रदर्शन

आजमगढ़। आशा बहू कल्याण समिति ने तत्वावधान से सैंकड़ों आशा बहुओं ने सोमवार को डीएम कार्यालय के सामने जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित 9 सूत्रीय मांग पत्र डीएम को सौंपकर कार्यवाही की मांग की। इसके पूर्व आशा बहू ने सबसे पहले कुंवर सिंह उद्यान पार्क में सैकड़ों की संख्या में जुट कर रणनीति तय की। इसके बाद नारेबाजी करते हुए सड़क पर उतर गईं। अपनी एकता का दिखाते हुए सभी ने सरकार से अपनी मांगों पर मुखर आवाज उठाई। उन्होंने अपनी मांगों में प्रोत्साहन राशि को हटाकर निश्चित मानदेय देने की मांग की है और आशा बहू को 18 हजार और आशा संगीनियों को 24 हजार मानदेय देने की भी मांग की है। इस संबंध में आशा बहु कल्याण समिति की प्रदेश अध्यक्ष सीमा िंसह ने कहा कि 16 फरवरी को मिशन निदेशक स्वास्थ्य को 5 सूत्रीय मांग पत्र भेजा गया था। लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लाभार्थियों को जागरूक व समय से चिकित्सीय सुविधा दिलवाने के लिए समस्त आशा बहुओं व आशा संगिनी को योजना में स्थायी कर्मचारी का चयनकर समाहित किया जाए। और दुकड़ों में वेतन न देकर एक निश्चित मानदेय की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि कोविड काल में सिर्फ विश्व स्वास्थ्य संठगन द्वारा सम्मान की मेरे और बच्चों को काफी नहीं है। बल्कि उनके उज्जवल भविष्य के लिए स्थायी निश्चित मानदेय की व्यवस्था की जाए। राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा आंशिक देय प्रोत्साहन राशि का विभागीय कार्यालयों द्वारा अवशोषित करने के बाद नाममात्र की धनराशि खाते में प्रेषित होना जो कि महान गरीबी का कारण है।
आरोप है कि प्रशासन द्वारा आशा किड् एवं किसी भी प्रकार का सहयोग नही किया जा रहा है। आशा बहुओं व आशा संगिनी को प्रशासन द्वारा प्राप्त सारे सहयोग एवं प्रोत्साहन राशि व विभिन्न प्रकार के बाउचरों के बारे में इनके संज्ञान में नही दिया जाता पूछने पर अपमानित होना पड़ता है। विभिन्न विभाग के कार्यक्रमों को उनसे बिना पारिश्रमिक के ही करवाया जाता है। इसलिए मांग है कि किसी भी क्षेत्र में किसी भी श्रेणी के अन्तर्गत एक निश्चित मानदेय के साथ स्थायी कर्मचारी का दर्जा जाय।साथ ही मृतक आश्रित आशा संगिनी के परिवार को योग्यता होने पर आशा संगिनी पद पर चयन किए जाने व 24 घंटे की सेवा देने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से 50 लाख का बीमा कवर सहित राज्य कर्मचारी का दर्जा देने की मांग की। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष विभा राय जिला उपाध्यक्ष मीनू भारती सहित आशा चौहान, शकुंतला, पुष्पा राय, केवली देवी, मंसला प्रजापति, पूजा चौहान सहित भारी संख्या में आशा बहुएं उपस्थिति रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button