आज़मगढ़आजमगढ़उत्तर प्रदेशखेलटेक्नोलॉजीदेशमनोरंजनराजनीतिविदेशस्वास्थ

आजमगढ़: जन किसान कल्याण समिति ने आपनी मांगो का पत्रक उ0प्र0 राज्यपाल नामित डीएम को सौपा

आजमगढ़ जन किसान कल्याण समिति के तत्वाधान में मामहिम राज्यपाल उ0प्र0 द्वारा जिलाधिकारी महोदय को सौंपा गया ज्ञापन समिति के अध्यक्ष कृपा शंकर पाठक ने कहा कि जहॉ एक तरफ किसान खेत खलिहान में परिश्रम करके पूरे देश को रोटी देने का काम करता है। वही उसका बेटा देश की सीमा पर देश के रक्षार्थ आवश्यकता पड़ने पर प्राणों की आहुति भी देता है, परन्तु जब शहीदों की अन्देखी होती है तो यह स्थिति पीड़ादायक होती है। इस प्रकार शहीद तो अपने परिवार की जरा भी चिन्ता न करते देश के लिए अपने प्राण देता है। इस पर माता पिता पत्नी समेत पूरा परिवार और समाज भी अपने चहेते शहीदो के प्रति अत्यन्त गर्व का अनुभव करता है। वही सरकारे आती है औ जाती है। उनके सीपहसलार नेता लोग एवं अधिकारी लोग कभी आवश्यकता पड़ती है तो समाज को दिखाने के लिए उनके परिवार जन को छोटा सा गिफ्ट या एक साल देकर अपने कर्तय का अतिश्री कर लेते है। जबकि ऐसा भी ध्यान देना चाहिए कि शहीदो के गॉव पास पड़ोस के इलाके में कौन सी सुविधा दिया जाना उचित होगा ऐसी दशा में निम्नलिखित शहीदों के विवरण आपके संज्ञान में लाना है। कारगीलविजयोंपरान्त शहीद सुनील कुमार पाठक पुत्र स्व0 दताता राम पाठक निवासी ग्राम-विशुनपुर राज मंदिर लीला पुर ग्राम पंचायत चकदीना खॉ ब्लाक पल्हनी थाना-सिधारी, तहसील-सदर, जनपद-आजमगढ़ सहादत दिवस 3 नवम्बर 2003।
छत्तीसगढ़ दन्तेवाड़ा शहीद मनोज कुमार पाण्डेय पुत्र श्री त्रिभुवन पाण्डेय ग्राम व पोस्ट जमीन कटघर थाना तहसील-निजामाबाद ब्लाक रानी की सराय आजमगढ़ सहादत दिवस 06.04.2010
कारगील शही महेन्द्र कुमार उपाध्याय पुत्र स्व0 रामधारी उपाध्याय ग्राम व पोस्ट-महराजपुर, तहसील-सदर, ब्लाक-पल्हनी, आजमगढ़ शहादत दिवस 28 अगस्त 1998 उपरोक्त शहीदों के परिवारों को कई बार सरकार के मंत्री तथा जिलाधिकारी सैनिक अधिकारी समेत अनेक नेताओं और लोगों के द्वारा परिजनों को सम्मानित तो किया जाता है। लेकिन उनके गॉव के रास्ते सड़क नाली, पानी, बिजली आदि के साथ साथ सुश्ज्जित उपवन आदि तमाम समस्याए अश्वासन के बाद भी लम्बित पड़ी रहती है। इस प्रकार हमारा संगठन उपरोक्त शहीदों के सम्बन्ध से निम्नलिखित मॉग करता है। सात सुश्री मागों को स्वीकार करने की कृपा करें। ताकि देश का सेना का हौसला बुलन्द हो सके और शहीदों के परिवार को न्याय मिल सकें। अन्यथा हमारा संगठन भविष्य में किसी भी समय धरना प्रदर्शन आन्दोलन करने को बाध्य होगा जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौंपने वाले में मनोज कुमार यादव प्रदेश मंत्री, प्रदीप यादव, छोटेलाल, शिवप्रसाद पाठक, विरेन्द्र यादव, गोर्वधन राम, विन्ध्याचल, श्रिभुवन पाण्डेय, रूपचन्द्र मौर्य, गोपाल, राजू, साहिद अहमद, संजय पाण्डेय श्री रामगृह, प्रभु नरायन पाण्डेय प्रेमी, रियाज शहरीया, आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button