स्वास्थआज़मगढ़आजमगढ़उत्तर प्रदेशखेलटेक्नोलॉजीदेशमनोरंजनराजनीतिविदेश

आजमगढ़: विपक्ष के पास मुद्दा नहीं भटकना लोगो का काम- दिनेश लाल यादव

चुनाव कार्यालय उद्घाटन के दौरान खिलाफ बात

आज़मगढ़: लोकसभा चुनाव का अगज होने के बाद आज आजमगढ़ मे लोकसभा सदर प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ ने आज चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया वही इस चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के दौरान पहले विधि विधान पूर्वक पूजन- हवन का कार्यक्रम किया गया जिसके बाद कार्यालय का फीता काटा गया वही इस कार्यक्रम के दौरान दिनेश लाल यादव ने बताया कि यह कार्यालय 24 घंटे 30 दिन व 12 महीने सभी के लिए खुला रहता है आज चुनाव को देख पूजा पाठ व हवन का कार्यक्रम किया गया है, हम जनता के बीच मे रहेंगे और कार्य करेंगे वही उन्होंने मुख़्तार अंसारी के मौत पर दुःख भी प्रकट किया करते हुए कहा कि यदि कोई किसी पर आरोप लगाता है तो जांच होती है और स्कूल सामने आता है साथ ही उन्होंने कहा कि पूरा देश राम मय हो चुका है भाजपा 400 प्लस सीट जीतकर सरकार बनाने जा रही है जिसमे पूरा देश साथ दे रहा है, वही दिनेश लाल यादव निरहुआ ने विपक्ष पर हमलावर होते हुए बताया कि विपक्ष के पास कोई. मुद्दा नहीं वह सिर्फ मुद्दे से भटकाने का काम करते है वह सिर्फ इवीएम पर सवाल खड़ा करता है, विपक्ष अब कही नहीं रहा दूर दूर तक पूरा देश देख रहा है आगे जो प्रधानमंत्री का प्रण है उसे पूरा करने के लिए हम सभी कार्यकर्त्ता खडे है ज़ब 400सीट जीतकर प्रधानमंत्री कि तीसरी बार सरकार बनेगी तो आजमगढ़ भी साथ होगा जिसके लिए हम सभी कार्यकर्त्ता डटे है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button