आज़मगढ़आजमगढ़उत्तर प्रदेशखेलटेक्नोलॉजीदेशमनोरंजनराजनीतिविदेशस्वास्थ

आजमगढ़: रोजेदारों ने किया शाम दावत-ए-इफ्तार

गुरुटोला- अनन्तपुरा वार्ड के सभासद व जिला योजना समिति के सदस्य ने किया आयोजन

आजमगढ़। रमजान के महीने मे रोजेदारों को इफ्तार देना 70 गुना शबाब माना जाता है। इसको लेकर शहर के गुरुटोला- अनन्तपुरा वार्ड के सभासद व जिला योजना समिति के सदस्य, समाजसेवी मोहम्मद अफजल द्वारा अपने निवास पर नगर के सैकड़ों रोजेदारों को रविवार की शाम दावत-ए-इफ्तार दिया गया। इस मौके पर उपस्थित समाजसेविका राना खातून ने बताया कि रोजेदारों को इफ्तार कराना काफी शबाब कमाने के बराबर होता है। रोजेदार खुदा के नेक बंदे होते है। रोजेदार अपने भूख व प्यास को बर्दाश्त कर खुदा की इबादत में मशगूल रहते है। रोजेदार की एहतराम करना एक बहुत बड़ा नेकी का कार्य होता है। उन्होंने ने कहा कि रमजान के महीने में अल्लाह तआला नेकियों का बदला एक से सत्तर गुना बढ़ा देता है। इस अवसर पर आयोजक मोहम्मद अफजल ने कहा कि यह महीना रमजान का पवित्र महीना है। हम सभी को अल्लाह तआला के बताए रास्ते पर चलने पर अमल करते हुए नेकी का कार्य करना चाहिए।
इस अवसर पर मुस्लिम रिलीफ कमेटी के सचिव अनीश अहमद, डॉ. एस.यू.खान, तारिक एजाज, खालिद आजमी, हबीब अहमद, शाकिब, शाबिर, सलीम अहमद, फिरोज अहमद, सद्दाम, मेराज अहमद, पप्पू ईदरिसी, जाकिर, मुन्ना ईदरिसी, शोएब, विनीत सिंह, मनीष कृष्ण, रामजन्म निषाद, निशीथ रंजन तिवारी आदि सैकड़ों की संख्या में हिंदू-मुस्लिम धर्मावलम्बी लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button