आज़मगढ़आजमगढ़उत्तर प्रदेशखेलटेक्नोलॉजीदेशमनोरंजनराजनीतिविदेशस्वास्थ

जिला पंचायत प्रशासन ने पूर्व में कराए गए सात कार्यों का जारी कर दिया टेंडर

डीएम ने शासन को भेजी रिपोर्ट

आजमगढ़। जिला पंचायत प्रशासन ने पूर्व में कराए गए सात कार्यों का टेंडर जारी कर दिया। प्रशासनिक जांच में इसकी पुष्टि हुई है। इस मामले मेें प्रशासन ने जांच रिपोर्ट शासन को भेज दी है। मामले की शिकायत भाजपा जिलाध्यक्ष लालगंज सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने डीएम विशाल भारद्वाज से की थी। इसके बाद डीएम के निर्देश पर सीडीओ परीक्षित खटाना ने नौ सदस्यीय जांच समिति गठित की थी। प्रशासनिक जांच में शिकायत सही मिली।
भाजपा जिलाध्यक्ष की ओर से डीएम को सौपे गए शिकायत पत्र के अनुसार जिला पंचायत की ओर से 6 दिसंबर 2023 को ऑनलाइन निविदा निकाली गई। निविदा की डेडलाइन 26 दिसंबर 2023 तय की गई। इसमें कुल 160 कार्य दर्शाए गए। इनमें आठ कार्य ऐसे हैं जो पूर्व में ही हो चुके हैं। इस शिकायत को डीएम विशाल भारद्वाज ने संज्ञान लिया। सीडीओ परीक्षित खटाना को मामले की जांच कराने के निर्देश दिए। सीडीओ ने जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में नौ सदस्यीय कमेटी गठित की। कमेटी की ओर से आठ कार्यों की जांच की गई। इनमें से सात कार्यों को पूर्व में होने की शिकायत सही पाई गई। कमेटी ने जांच रिपोर्ट तैयार कर डीएम को सौंपी। डीएम ने जांच रिपोर्ट को शासन को भेज दी।
इन कार्यों की हुई थी जांच
– कार्य बजट कब पूरा हुआ
– पल्हना विकास खंड के ग्राम खुरूसों में रामचरन पूर्व प्रधान के घर से बाग तक अवशेष सीसी कार्य, लागत 15.39 लाख रुपये, निविदा आमंत्रित तिथि से सात माह पहले पूरा हुआ
– विकास खंड मार्टीनगंज में दीदारगंज खेतासराय मार्ग से पीजी काॅलेज के बगल से फुलेश कुशल गांव मार्ग तक लेपन कार्य, 21.4 लाख रुपये, नौ माह पूर्व
– पल्हना के ग्राम खुरूसों में पिच रोड से मंदिर तक सीसी कार्य, 11.05 लाख रुपये, सात माह पूर्व
– विकास खंड तहबरपुर में ग्रामसभा त्रिमुहानी पिचरोड से दुर्गा मंदिर तक सीसी रोड के लिए 8.39 लाख रुपये की निविदा आमंत्रित की गई थी। कोई कार्य मौके पर नहीं पाया गया।
– विकास खंड मार्टीनगंज में दीदारगंज खेतासराय मेनरोड से फुलेश पुरवा में ओमप्रकाश मिश्रा के घर तक अवशेष लेपन कार्य, 11.05 लाख रुपये, नौ माह पूर्व
– विकास खंड पल्हनी के सदर गेट के सामने फौजी पीसीओ के बगल से पठखौली संपर्क मार्ग का सीसी कार्य, 21.18 लाख रुपये, सात माह पूर्व
– विकास खंड अहरौला के लेदौरा आबादी संपर्क मार्ग पर सीसी कार्य, 15.61 लाख, पूरे पाए गए
और विकास खंड लालगंज के ग्राम सलेमपुर में यमुना मौर्या के घर से छावनी तक लेपन कार्य, 32.46 लाख, पूरे पाए गए
भाजपा जिलाध्यक्ष ने जिला पंचायत की ओर से निकाली गई निविदा के आठ कार्यों पर सवाल उठाए गए थे। उनका आरोप था कि जो कार्य पहले के हो चुके हैं उनकी निविदा जारी की गई है। मामले में टीम गठित कर जांच कराई गई। जांच में शिकायत की पुष्टि हुई। जांच रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button