आज़मगढ़आजमगढ़उत्तर प्रदेशखेलटेक्नोलॉजीदेशमनोरंजनराजनीतिविदेशस्वास्थ

पुलिस भर्ती परीक्षा में शुचिता भंग करने का मामला, एक गिरफ्तार

ऐसे मिली सफलता

विवेचना के दौरान पुलिस ने इस मामले में पिंटू सेठ निवासी गुतवन थाना नेवगढि़या जिला जौनपुर का नाम प्रकाश में लाया। जिसे पुलिस ने बृहस्पतिवार को बरदह थाना क्षेत्र के जिवली तिराहे से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान 17 फरवरी, 2024 को आजमगढ़ में भी सुचिता भंग करने का प्रयास हुआ था। पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया था तो दो अन्य भागने में सफल हो गए थे। विवेचना के दौरान एक और युवक का नाम प्रकाश में आया था, जिसे गुरुवार को बरदह थाना क्षेत्र के जिवली तिराहे से गिरफ्तार कर लिया गया।
बता दे कि 17 फरवरी, 2024 को कंधरापुर थाना व स्वाट टीम ने नकल कराने वाले गिरोह को परीक्षा शुरू होने के पूर्व ही सेहदा चक बिजली गांव के पास से पकड़ लिया था। पकड़े गए लोगों में संजय यादव निवासी कुंभ मठिया थाना बरदह, रोहित गुप्ता निवासी वार्ड नंबर- 2 अंबेडकर नगर कस्बा व थाना मेंहनगर, हरिवंश यादव निवासी दिवाकरपुर थाना गौरा बादशाहपुर जिला जौनपुर, भीम यादव निवासी खनियरा थाना देवगांव, कैलाश यादव निवासी जैतीपुर थाना बरदह, राजेश तिवारी निवासी जियासड़ थाना मेहनगर, पवन कुमार सिंह निवासी भगेही थाना रामपुर जिला जौनपुर शामिल थे।
इनके पास से पुलिस ने 7360/- रुपया, 14 लाख रुपये के दो चेक बरामद किया था। शेष दो अभियुक्त अशोक जैसवार निवासी ग्राम विद्रावन थाना नेवढ़िया जनपद जौनपुर व विजय कन्नौजिया निवासी ग्राम कुंभ मठिया थाना बरदह फरार हो गए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button