आज़मगढ़आजमगढ़उत्तर प्रदेशखेलटेक्नोलॉजीदेशमनोरंजनराजनीतिविदेशस्वास्थ

आजमगढ़: महोत्सव के तीसरे दिन जनपद के विभिन्न विद्यालय के बच्चों ने की प्रस्तुति 

राजकीय पॉलिटेक्निक आजमगढ़ में हो रहा कार्यक्रम

आजमगढ़: दिनांक 18 से 22 सितम्बर 2024 तक राजकीय पालिटेक्निक कॉलेज आजमगढ़ में आयोजित हो रहे आजमगढ़ महोत्सव-2024 काफीक्रम के अंतर्गत आज तीसरे दिन सेट जेवियर्स हाई स्कूल, लालगंज के बच्चों द्वारा समूह गायन, पाल्हन देव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बच्चों द्वारा समूह नृत्य, जनता विद्यालय इण्टर कालेज, मेंहनाजपूर, आजमगढ़ द्वारा एकाकी की प्रस्तुति, कूबाजी पी०जी० कालेज वेरियापुर नेवादा के बच्चो द्वारा समूह गायन, जयनाथ मेमोरियल महाविद्यालय हरई रामपुर के बच्चों द्वारा समूह नृत्य, कूबा पी०जी० कालेज दरियापुर नेवादा द्वारा एकाकी की प्रस्तुति, ठाकुर विद्या मंदिर एवं 

सेंट जेवियर्स हाई स्कूल फूलपुर के बच्चों द्वारा समूह नृत्य, न्यू कैम्ब्रिज स्कूल फूलपुर द्वारा समूह गायन, राजकीय बालिका इण्टर अम्वारी द्वारा एकांकी की प्रस्तुति, के0वी0 इण्टर कालेज सर्वोदय नगर मार्टीनगंज आजमगढ़ द्वारा समूह गायन, के0वी0 इण्टर कालेज सर्वोदय नगर मार्टीनगंज आजमगढ़ द्वारा समूह नृत्य, न्यू मार्डन तिलकवारी इण्टर कालेज आजमगढ़ द्वारा एकाकी की प्रस्तुति, इसी के साथ ही आडिसन में चयनित कलाकार महेन्द्र शिल्पकार, सोनू यादव, चंद्र प्रताप, राजेश रंजन, अर्चना राज, रवि पाण्डेय, अमरजीत यादव, अलंकार सिंह, सुभद्रा मिश्रा, रहीम आजमी, मोहन मिश्रा व शीतला मिश्रा द्वारा लोक गायन की प्रस्तुति दी गई। 

इसी के साथ ही आडिशन में चयनित डान्स ग्रुप कार्यक्रम के अंतर्गत शरद गुप्ता, अम्बुज कुमार, तपस्या क्रियेटिव स्कूल,

रिलिफ इंडिया क्लव द्वारा ग्रुप डांस की प्रस्तुति, सपना बनर्जी, सृष्टि सिंह परिहार द्वारा लोकगायन, शिवानी मिश्रा द्वारा नृत्य, साथ ही प्रतिभा निकेतन इण्टर कालेज की प्रस्तुति,

विरेन्द्र भारती द्वारा गायन, 

वन्दना मिश्रा द्वारा लोकगायन एवं सुचिता पाण्डेय द्वारा अपनी प्रस्तुति दी गई। 

इसके पश्चात् इंडिया गॉट टैलेंट फेम ब्रदर्स बान्ड डान्स ग्रुप द्वारा ग्रुप डांस की शानदार प्रस्तुति दी गई। इसके बाद अल्ताफ राजा द्वारा अपने गजल एवं कौवाली से लोगों के अंदर उत्साह भर दिया।

उपरोक्त समस्त कलाकारों को अंगवस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही दैनिक लकी ड्रा कूपन के विजेताओं को सम्मानित किया गया। 

आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद न्यायाधीश श्री संजीव शुक्ला जी द्वारा प्रतिभाग किया गया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री परीक्षित खटाना, अपर जिलाधिकारी श्री राहुल विश्वकर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री आजाद भगत सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी श्री विनय कुमार गुप्ता, मुख्य कोषाधिकारी श्री अनुराग श्रीवास्तव सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं मा0 जन प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button