आज़मगढ़आजमगढ़उत्तर प्रदेशखेलटेक्नोलॉजीदेशमनोरंजनराजनीतिविदेशस्वास्थ

फेस्टिवल सीजन के लिए घोषित हुईं विशेष ट्रेनें

दुर्गापूजा, दीपावली और छठ के लिए मिलेगी कन्फर्म टिकट

त्योहार के समय में ट्रेन की कन्फर्म टिकट मिलना इस बार आसान होगा। रेलवे त्योहारों को ध्यान में रखकर विशेष ट्रेनें चलाने जा रहा है। 

दुर्गापूजा व दीपावली पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। इससे त्योहारी सीजन में वेटिंग से यात्रियों को राहत मिलेगी। 09031 बांद्रा-गोरखपुर वाया लखनऊ स्पेशल तीन अक्तूबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को चलाई जाएगी। वापसी में 09032 गोरखपुर-बांद्रा स्पेशल पांच अक्तूबर से 30 नवंबर तक हर शनिवार को लखनऊ होकर बांद्रा पहुंचेगी। गुजरात के साबरमती से 09421 पांच अक्तूबर से 30 नवंबर तक हर शनिवार को चलेगी। वहीं, 09422 साबरमती से सात अक्तूबर से दो दिसंबर तक हर सोमवार को चलाई जाएगी।

6 अक्तूबर से चलेगी आनंदविहार-बरौनी स्पेशल

आनंदविहार से बरौनी के बीच वाया लखनऊ फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन छह अक्तूबर से चलेगी। 04062 आनंदविहार-बरौनी स्पेशल छह, 13, 20, 27 अक्तूबर, तीन, 10, 17 नवंबर को आनंदविहार से सुबह 9 बजे चलकर शाम 5ः40 बजे लखनऊ और सुबह 6:30 बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी में 04061 बरौनी-आनंदविहार स्पेशल सात, 14, 21, 28 अक्तूबर व चार, 11, 18 नवंबर को बरौनी से सुबह आठ बजे चलकर रात 10:10 बजे लखनऊ और सुबह 10ः10 बजे आनंदविहार पहुंचेगी। ट्रेन में थर्ड एसी के 16 कोच होंगे।

24 से दिल्ली-मुजफ्फरपुर वाया लखनऊ ट्रेन चलेगी

04058/57 आनंदविहार टर्मिनल- मुजफ्फरपुर-आनंदविहार टर्मिनल वाया लखनऊ सात फेरों के लिए चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन आनंदविहार से 24, 28, 31 अक्तूबर व 4, 7, 11 व 14 नवंबर को चलाई जाएगी। मुजफ्फरपुर से 25, 29 अक्तूबर व 1, 5, 8, 12 और 15 नवंबर को चलाई जाएगी।

22 से पुणे-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन होगी शुरू

01415 पुणे-गोरखपुर स्पेशल 22 अक्तूबर से 11 नवंबर तक प्रतिदिन पुणे से सुबह 6:50 बजे चलकर भोपाल, झांसी, कानपुर सेंट्रल होते हुए दूसरे दिन सुबह 10:05 बजे लखनऊ और शाम चार बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी में 01416 गोरखपुर से 23 अक्तूबर से 12 नवंबर तक प्रतिदिन शाम 5:30 बजे चलकर यह ट्रेन रात 10:35 बजे लखनऊ पहुंचेगी। वहीं, दूसरे दिन सुबह सवा तीन बजे पुणे पहुंचेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button