आजमगढ़उत्तर प्रदेशदेशराजनीतिविदेश

IAS, PCS को पेंशन नही तो बन्द हो सांसद व विधयकों की पेंशन- सोनम चिश्ती

योगी आदित्यनाथ बनेंगे देश के प्रधानमंत्री। उत्तर प्रदेश के सभी किन्नर समाज का मिला आशीर्वाद- सोनम चिश्ती

अलीगढ़ आई किन्नर कल्याण बोर्ड की उपाध्यक्ष सोनम चिश्ती ने सर्किट हाउस में पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की साथ अलीगढ़ के थाना क्वार्सी में ट्रांसजेंडर सेल का शुभारंभ भी किया। जिसमें ट्रांसजेंडर से जुड़ी शिकायतों का पुलिस निपटारा करेगी।

इस मीटिंग के दौरान किन्नर कल्याण बोर्ड की उपाध्यक्ष सोनम चिश्ती ने बयान देते हुए कहा कि निजी और मेरी व्यक्तिगत राय है कि सरकार के राज्य कोष का फायदा होगा। अच्छे काम होंगे, हमारी सड़कें बनेंगी। अस्पताल अच्छे होंगे। हमारी राय यही है सांसदों विधायकों की जो पेंशन मिलती है वह बंद हो, जब पुरानी पेंशन बंद हो गई, देश के आईएएस आईपीएस की तो वह पेंशन नहीं पा रहे हैं ना, इसलिए नेताओं को भी पेंशन नहीं मिलनी चाहिए। मैं पक्ष में हूं बिल्कुल नहीं मिलनी चाहिए।

हमारे योगी आदित्यनाथ जी देश के प्रधानमंत्री बनें। यह उत्तर प्रदेश के सभी किन्नर समाज का आशीर्वाद है। हमारे युवा मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी कलयुग के राम हैं। ऐसा मुख्यमंत्री जिन्होंने किन्नर समाज को सम्मान दिए, इतनी सरकार आई, किन्नर समाज की सुध नहीं ली क्योंकि किन्नर समाज प्रभु राम जी के आशीर्वाद दिए, यह मैं नहीं, यह तुलसी गोस्वामी ने रामचरितमानस में वर्णन किए। जो किन्नर राम जी को आशीर्वाद दिए,वह हमारे मुख्यमंत्री हमारे आशीर्वाद लिए और हम लोगों को दायित्व दिए। इसलिए हम मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करते हैं और मुख्यमंत्री जी योगी आदित्यनाथ जी को प्रधानमंत्री जी के लिए संकल्प और उनके लिए काम करेंगे योगी जी देश के प्रधानमंत्री बनें।

*सोनम चिश्ती (उपाध्यक्ष-किन्नर कल्याण बोर्ड उत्तर प्रदेश)*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button