आज़मगढ़आजमगढ़उत्तर प्रदेशखेलटेक्नोलॉजीदेशमनोरंजनराजनीतिविदेशस्वास्थ

आजमगढ़: जले ट्रांसफार्मर की शिकायत को लेकर ग्रामीण हुए आक्रोषित

आजमगढ़: जनपद के अतरौलिया बार बार ट्रांसफार्मर जलने की शिकायत को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश, ग्रामीणों ने लगाए आरोप। बता दे की क्षेत्र के सेल्हरा पट्टी गांव में लगभग 50 घरों की विद्युत आपूर्ति 16 केवीए ट्रांसफार्मर से होती है जिसके बार बार जल जाने के कारण कई घरों में अंधेरा है वही ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि 16 केवीए का ट्रांसफार्मर पांच बार बदला जा चुका है लेकिन ट्रांसफार्मर लगते ही जल जा रहा है जिसकी वजह से लोग अंधेरे में रहने को विवश है ,वही ग्रामीणों का आरोप है इस बार भी 16 केवीए का ट्रांसफार्मर लगा है लेकिन अभी तक विद्युत आपूर्ति नहीं हो रही है। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि 16 केवीए के ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि के लिए कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों से शिकायत की गई है लेकिन अभी तक ना तो ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि की गई और ना ही 16 केवीए के ट्रांसफार्मर से विद्युत आपूर्ति बहाल की गई, जिसकी वजह से लगभग 300 आबादी वाले गांव में अंधेरा छाया हुआ है। बिजली न मिलने से लोगों को इस युग में भी लालटेन का सहारा लेना पड़ रहा है ,लोग मोमबत्ती तथा दीपक जलाकर अपना दैनिक कार्य कर रहे हैं वही बच्चों को पढ़ने लिखने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। गांव की आधा दर्जन महिलाओं ने बताया कि बिजली न मिलने से 50 घरों में अंधेरा छाया हुआ है जिसकी वजह से घर के बच्चे पढ़ाई नहीं कर पा रहे वही रात को खाने पीने में भी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है,दूसरे गांव से लोग मोबाइल और लाईट को चार्ज करते है, ऐसे में जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे ।जबकि इस संदर्भ में उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार राय ने बताया कि ग्रामीणों का आरोप निराधार है। ट्रांसफार्मर बदला जा चुका है और लोगों की विद्युत आपूर्ति कभी बाधित नहीं हुई। क्षमता वृद्धि के लिए रिपोर्ट भेज दी गई है जल्द ही ग्रामीणों को 25 केवीए का ट्रांसफार्मर मिल जाएगा ।उन्होंने कहा कि मैं स्वयं जाकर इसकी जांच करुंगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button