आज़मगढ़आजमगढ़उत्तर प्रदेशखेलटेक्नोलॉजीदेशमनोरंजनराजनीतिविदेशस्वास्थ

आजमगढ़: कार्यदाई संस्था के धूल व कीचड से परेशान हुए लोग

आजमगढ़: अतरौलिया सड़कों पर उड़ रही धूल और कीचड़ से दुकानदारों समेत जनता हो रही परेशान। बता दे की मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे में कार्य प्रगति पर है जिसमें कार्यदायी संस्था द्वारा सैकड़ो ट्रैकों को लगाया गया है जिसपर इन दिनों मिट्टी व बालू ढुलाई का कार्य जोरों पर चल रहा है। जिस रास्ते से मिट्टी ढुलाई का कार्य चल रहा है उस रास्ते पर सैकड़ो दुकान धूल उड़ने से काफी प्रभावित हो रही है। स्थानीय दुकानदारों ने जब इसका विरोध किया तो कार्यदायी संस्था द्वारा टैंकर से हल्का-फुल्का पानी का छिड़काव कर दिया गया जिसकी वजह से सड़कों पर गिर रही काफी मात्रा में मिट्टी कीचड़ में तब्दील हो गई और राहगीर गिरकर चोटिल होने लगे। स्थानीय दुकानदारों की समस्या समाप्त होने का नाम नहीं ले रही, वही कार्यदायी संस्था द्वारा घोर लापरवाही बरती जा रही है जिसकी वजह से दुकानदार समेत राहगीर भी काफी परेशान हो रहे हैं। कई लोग कीचड़ की वजह से सड़कों पर गिरकर चोटिल भी हो चुके, जबकि लगातार सड़कों से ओवर लोड ट्रकों से धूल उड़ने के कारण सांस और दमा के मरीज तो परेशान ही हो रहे हैं दुकानों में मोटी परत धूल की जम जा रही है जिसके कारण सुबह से शाम तक दुकानदार उसे साफ करने में लगे रहते हैं। वहीं सड़कों पर जगह-जगह ओवरलोड ट्रकों द्वारा मिट्टी ढुलाई करते समय मिट्टी गिर रही है जिस पर पानी का छिड़काव करते ही वह कीचड़ में तब्दील हो जा रही है और लोग साइकिल व दो पहिया वाहनों से गिरकर चोटिल हो जा रहे हैं ।इस संदर्भ में स्थानीय दुकानदारों द्वारा विरोध करने पर दिन में एक दो बार हल्का-फुल्का टैंकर से पानी का छिड़काव कर दिया जाता है जबकि दुकानदारों को धूल के कारण काफी परेशानी हो रही है वहीं धूल मिट्टी की वजह से दुकानदार काफी प्रभावित हो रहे हैं। क्षेत्र के मदिया पार मोड, पटेल तिराहा,पटेल चौक, नंदना आदि के दुकानदार काफी प्रभावित हो रहे हैं। मिट्टी और धूल उड़ने तथा सड़को पर कीचड़ के कारण ग्राहक दुकानों तक नहीं पहुंच रहे। स्थानीय दुकानदारों का आरोप है कि कार्यवाही संस्था द्वारा घोर लापरवाही बरती जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button