स्वास्थआजमगढ़आज़मगढ़उत्तर प्रदेशखेलटेक्नोलॉजीदेशमनोरंजनराजनीतिविदेश

जल्द बदलेगा मौसम का मिजाज

पश्चिमी यूपी में जल्द ही बारिश होने के आसार हैं। वहीं, बुधवार को मेरठ में सुबह से ही तेज हवा चल रही है, जिससे मौसम भी ठंडा बना हुआ है।
पश्चिमी यूपी में बुधवार सुबह से ही तेज हवा चल रही है। इससे दिनभर मौसम का मिजाज ठंडा रहा। वहीं, मौसम विभाग के अनुसार एक मार्च से तीन मार्च के बीच में मध्यम बारिश हो सकती है।
मौसम के बदलाव से अभी सर्दी का असर बना हुआ है। बीते मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री व रात का न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। एनसीआर में प्रदूषण का स्तर कम रहा। मेरठ का एक्यूआई 91 दर्ज किया गया। जबकि जयभीमनगर 70, गंगानगर 103, पल्लवपुरम 100, दिल्ली रोड 120, बेगमपुल 114 दर्ज किया गया।
सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डाॅ. यूपी शाही का कहना है कि लगातार सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण एकया दो मार्च को पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रदेश के सभी जिलों में गरज व तेज हवा के साथ बारिश के आसार है। बारिश पांच से 25 मिमी तक हो सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button