आज़मगढ़आजमगढ़उत्तर प्रदेशखेलटेक्नोलॉजीदेशमनोरंजनराजनीतिविदेशस्वास्थ

लल्ला गद्दी के नाम पर जीजा ने साले से मांगी एक करोड़ रुपये रंगदारी

सद्दाम का गुर्गा लल्ला गद्दी जेल में बंद है, लेकिन उसके नाम से रंगदारी मांगने के मामले नहीं थम रहे। अब एक युवक ने लल्ला गद्दी का नाम लेकर अपने साले से एक करोड़ रुपये रंगदारी मांगी है। रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी दी है।
बरेली में लल्ला गद्दी का नाम लेकर एक युवक के बहनोई ने उससे एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी और न देने पर हत्या कर लाश गायब करने की धमकी दी। सुभाषनगर थाने में चार नामजद समेत पांच लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।नेकपुर निवासी पुष्पेंद्र पाल ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन ने दिसंबर 2022 में कैंट बीआई बाजार निवासी विवेक मेहता से प्रेम विवाह किया था। पुष्पेंद्र ने बहन से संबंध खत्म कर लिए। आरोप लगाया कि बहनोई विवेक काफी दबंग है और उसके बदमाशों से संबंध हैं।
विवेक व उसके पिता आदि ने उसे धमकाया और मकान बनवाने के लिए रुपये मांगने लगे। पुष्पेंद्र ने अपनी जान को खतरा देखकर पर्सनल लोन लिया और 21 जुलाई 2023 को दो लाख रुपये अपनी बहन के खाते में डाल दिए। इसके बाद भी विवेक के पिता ने धमकाया तो उन्हें फिर कुछ रकम भेजी।
पुष्पेंद्र के मुताबिक हाल ही में उनकी जमीन का बीडीए ने अधिग्रहण किया था, जिसके बदले में उन्हें मुआवजे के रुपये मिले थे। भनक लगते ही विवेक मेहता, जगदीश मेहता और विवेक की मां फोन पर फिर सक्रिय हो गए। उनसे एक करोड़ रुपये की मांग करने लगे। रुपये नहीं देने पर अपहरण की कोशिश की गई।
सुभाषनगर थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट
पुष्पेंद्र ने कॉल उठानी बंद कर दी तो विवेक मेहता ने उन्हें मोबाइल पर मैसेज भेजने शुरू कर दिए। बताया कि उसकी लल्ला गद्दी और रेहान गद्दी से बात हो गई है। अगर वह एक करोड़ रुपये नहीं देगा तो उसका अपहरण कर हत्या करा देंगे। पुष्पेंद्र के अनुसार उसकी बहन भी अपने पति विवेक मेहता के साथ साजिश में शामिल है। युवक ने इन सभी आरोपियों पर सुभाषनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
जेल में बंद है लल्ला गद्दी
लल्ला गद्दी को साल भर पहले तक कोई नहीं जानता था। उस पर छिटपुट मामले दर्ज थे। उमेशपाल हत्याकांड के बाद पता लगा कि वह बरेली जेल में बंद माफिया अशरफ के साले सद्दाम का गुर्गा है। जेल में अशरफ से लोगों की मुलाकात कराने को वह आधार कार्ड आदि का इंतजाम कर देता था।
सद्दाम की घेराबंदी के साथ ही लल्ला गद्दी पर भी दो मुकदमे दर्ज हो गए थे। बाद में उसे जेल भेज दिया गया। तब से अब तक करीब दर्जन भर ऐसे मुकदमे दर्ज हो चुके हैं जहां लल्ला गद्दी का नाम लेकर धमकाने का आरोप है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button