आज़मगढ़आजमगढ़उत्तर प्रदेशखेलटेक्नोलॉजीदेशमनोरंजनराजनीतिविदेशस्वास्थ

आजमगढ़: सर्वोदय विद्यालय मे परिक्षा परिणाम हुआ घोषित 

बच्चों को किया गया प्रोत्साहित

आजमगढ़: हरबंशपुर स्थित सर्वोदय पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आज दिनांक 31/03/2024 को वार्षिक परीक्षा परिणाम वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती जी के सम्मुख विद्यालय के प्रबंधक महोदय द्वारा दीप प्रज्वलन से प्रारम्भ हुआ। इसी क्रम में माँ सरस्वती की प्रतिमा पर विद्यालय की निदेशिका महोदया के द्वारा माल्यार्पण किया गया तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा पुष्प अर्पित किया गया। विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना प्रस्तुति की गई।
इसके बाद विद्यालय की प्रबंध निदेशिका श्रीमती कंचन यादव जी एवं प्रधानाचार्य श्री विधान तिवारी ने सी०बी०एस०ई० एवं यू०पी० बोर्ड के छात्र एवं छात्राओं को जिन्होंने अपनी कक्षाओं के वर्ग में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किये, उन्हें मेडल और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। पुरस्कृत किये गये छात्र/छात्राओं के अभिभवाकों को भी मंच पर बुला कर सम्मानित किया गया।
यू०के०जी० के छात्रों का ‘ग्रेजुएशन डे’ भी मनाया गया। सभी छात्रों को सम्मानित किया गया। वे सभी छात्र एव छात्रायें जो अपनी-अपनी कक्षाओं में शत प्रतिशत उपस्थित रहे, उन्हें भी सम्मानित किया गया।
विद्यालय के प्रबन्धक / संस्थापक श्री राजेन्द्र प्रसाद यादव जी ने कहा कि ये बच्चे देश के भविष्य हैं। बच्चों का पढ़ाई की तरफ रूझान व परिश्रम जो उन्होंने पूरे वर्ष भर किया उसका परिणाम आज उन्हें मिला है। प्रबंधक जी ने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। संस्था के प्रबंधक / संस्थापक महोदय जी के द्वारा यह घोषणा की गयी कि आगामी सत्र से घुड़सवारी एवं तरण ताल आदि की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगीं।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंध निदेशिका श्रीमती कंचन यादव जी ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुये कहा कि यह बच्चों के कठिन परिश्रम का परिणाम है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने भी बच्चों के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उन्हे बधाई देते हुये उचित मार्ग दर्शन किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही अनुशासित जीवन का संदेश भी दिया। इस अवसर पर समस्त अध्यापकगण एवं अन्य कर्मचारीगण भी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button