आजमगढ़उत्तर प्रदेशखेलटेक्नोलॉजीदेशमनोरंजनराजनीतिविदेशस्वास्थ

पुलिस व पीएसी सहित कांस्टेबल और अग्निशमन विभाग में जल्द जल्द होगी भर्ती

लखनऊ। पुलिस व पीएसी में कांस्टेबल और अग्निशमन विभाग में फायरमैन के 35757 पदों पर नए साल में भर्ती होगी। भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड नए सिरे से परीक्षा केंद्र बनाएगा। पूर्व के अनुभवों को देखते हुए पूरी तरह फुलप्रूफ परीक्षा कराने के मकसद से केंद्रों का निर्धारण किया जाएगा। इन पदों पर भर्ती का विज्ञापन अगले साल जनवरी या फरवरी में जारी होने की संभावना है। परीक्षा के लिए कार्यदायी संस्था के चयन की प्रक्रिया चल रही है। कार्यदायी संस्था का चयन होने के बाद अभ्यर्थियों से आनलाइन आवेदन मांगे जाएंगे। इस भर्ती में नागरिक पुलिस में कांस्टेबल के 26200, पीएसी में कांस्टेबल के 8500 और फायरमैन के 1057 पदों को शामिल किया गया है। बोर्ड ने पिछली परीक्षाओं में बनाए गए ऑनलाइन परीक्षा केंद्रों में हुई गड़बड़ियों के आधार पर पुनर्मूल्यांकन शुरू किया है। नकल में चिह्नित किए गए परीक्षा केंद्रों को बोर्ड पहले ही ब्लैकलिस्ट कर चुका है। अब भावी परीक्षाओं के लिए फुलप्रूफ इंतजाम बनाने की शुरू की तैयारी शुरू की गई है। बोर्ड द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे के आधार पर दर्जनों अभ्यर्थी और परीक्षा केंद्र संचालक गिरफ्तार करके जेल भी भेजे गए थे। परीक्षा में नकल के लिए किसी भी तरह की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का इस्तेमाल रोकने के संबंध में विशेषज्ञों से भी सलाह ली जा रही है। पिछली बार बोर्ड ने इलेक्ट्रानिक डिवाइस का प्रयोग कर परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों को अभ्यर्थियों को एक सॉफ्टवेयर के माध्यम से चिह्नित किया था। बोर्ड के तकनीकी विशेषज्ञों ने साफ्टवेयर के माध्यम से ऐसे अभ्यर्थियों को आसानी से चिह्नित कर लिया, जिन्होंने एक नियमित अंतराल पर प्रश्नों के उत्तर नहीं दिए थे। शैक्षिक अभिलेखों की जांच के दौरान जब ऐसे अभ्यर्थियों से पूछताछ की गई तो नकल के उनके तरीके का खुलासा हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button