आजमगढ़उत्तर प्रदेशखेलटेक्नोलॉजीदेशमनोरंजनराजनीतिविदेशस्वास्थ

होम्योपैथिक का लगा शिविर, हुआ निशुल्क परीक्षण दी गई दवा

आजमगढ़: होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के तत्वाधान में निवियहवा ढाला रौनापार में निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । शिविर का शुभारंभ पूर्व सदस्य CCH डॉक्टर भक्तवत्सल,डॉ चमन लाल सिंह हमाई आजमगढ़ अध्यक्ष डॉक्टर देवेश दूबे ,हमाई आजमगढ़ के सचिव डॉक्टर रणधीर सिंह, ग्राम प्रधान चंद्रिका सिंह एवं जालंधर यादव ने संयुक्तरूप से किया ।शिविर में लगभग 680 मरीजो का निःशुल्क परीक्षण करके होम्योपैथिक दवा दिया गया।निःशुल्क शिविर में बुख़ार चर्मरोग फाइलेरिय ,बवासीर ,मिर्गी,लकवा ,थायरॉइड के रोगी ज़्यादा मिले।इस अवसर पर डॉक्टर भक्तवत्सल, डॉक्टर देवेश दूबे , डा.रणधीर सिंह,डाक्टर बी.पांडेय,डॉ गिरीश चंद सिंह, डॉक्टर नीरज सिंह ,डॉ, डाक्टर नवीन दुबे, डाक्टर सी.जी .मौर्य, डॉक्टर राजेश तिवारी,डाक्टर ए के राय,डाक्टर अनुराग श्रीवास्तव, डा.अभिषेक राय डॉ अनुतोष वत्सल ,डॉ एच पी यादव, ग्राम प्रधान चंद्रिका सिंह एवम् जालंधर यादव आदि लोग उपस्थित रहे ।शिविर में विह्जल कंपनी, रेडियेंट कंपनी ,एडमिन कंपनी न्यु लाइफ कंपनी का सराहनीय योगदान रहा। निशुल्क होम्योपैथिक शिविर के आयोजक डॉ चमन लाल सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button