आजमगढ़उत्तर प्रदेशखेलटेक्नोलॉजीदेशमनोरंजनराजनीतिविदेशस्वास्थ

प्रशासन के निर्देश पर एडीओ पंचायत के ऊपर दर्ज हुआ मुकदमा, शस्त्र लाइसेंस भी निरस्त

आजमगढ़। विगत दिनों से लगातार सुर्खियों में रहने वाले गालिबाज एडीओ पंचायत शांति शरण सिंह पर डीएम ने बड़ी कार्रवाई की है वहीं जिलाधिकारी के निर्देश पर उनका शास्त्र लाइसेंस भी निरस्त कर दिया गया है जिसके बाद चर्चाओं से बाजार गर्म हो चुका है।
वही एडीओ पंचायत शांति शरण सिंह का कुछ दिनों पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिबंश मिश्रा से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था जिसके बाद भाजपा जिला उपाध्यक्ष का कहना है कि वह गांव में सफाई कर्मी की तैनाती को लेकर बात हुई थी लेकिन वीडियो पंचायत शांति शरण के द्वारा फोन पर अब शब्दों का प्रयोग किया गया जान से मारने की धमकी दी गई, इतना ही नहीं कलेक्ट्रेट में स्थित चाय की दुकान पर एडीओ पंचायत शांति शरण सिंह ने उन्हें लाइसेंसी बंदूक सटाकर जान मारने की धमकी दी थी, इसके बाद भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिवंश मिश्रा की शिकायत पर शहर कोतवाली में एडीओ पंचायत के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया, वहीं पुलिस अधीक्षक प्रकरण के मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच कराई गई जिसके बाद जिला पंचायत राज अधिकारी के आदेश पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत राघवेंद्र प्रताप सिंह ने शांति शरण सिंह के विरुद्ध सन 2018 में दीदारगंज थाने में मुअस 09/18 अवधारा 409,420 ipc थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ में पंजीकृत है, जिससे दीवानी न्यायालय आजमगढ़ के कोर्ट नंबर 32 में दाखिल है तथा सुनवाई हेतु 8 दिसम्बर 2022 को तिथि नियत हैं,वही शांति शरण सिंह द्वारा बयान हल्फ़ी में अपने निवास स्थान को झूठा बताया गया वह कहां रहते थे सहित तथ्य को छिपाया गया वही शांति शरण सिंह ने अपने बयान में बताया था कि परिवार मे किसी और के नाम शास्त्र लाइसेंस नहीं जबकि पिता रमेश सिंह पुत्र शीतला शरण सिंह तथा भाई श्री विवेकानंद सिंह के नाम रिवाल्वर का लाइसेंस है जिसका नंबर J-2/58/79-80/पिस्टल 32 बोर रिवाल्वर/3558 पर अंकित है व 318/21 थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ का है, इस प्रकार झूठी बयान हल्फ़ी तैयार का शास्त्र लाइसेंस बना लिया गया है, वहीं पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा जांच कराई गई तो भाजपा जिला उपाध्यक्ष को गोली मारने की धमकी देने के वायरल ऑडियो को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी ने एडीओ पंचायत शांति शरण सिंह के असलहे का लाइसेंस निरस्त कर दिया है वहीं एडीओ पंचायत का असलहा निरस्त होने से प्रशासन की बड़ी कार्यवाही मानी जा रही है जिससे लेकर लोगों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button