आजमगढ़उत्तर प्रदेशटेक्नोलॉजीदेशमनोरंजनराजनीतिविदेशस्वास्थ

चक्रपानपुर मेडिकल कॉलेज में होगा 50 शैय्या युक्त क्रिटिकल केयर सेंटर

चक्रपानपुर/आज़मगढ़। प्रदेश सरकार तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग मरीज़ों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है । इसी क्रम में शासन द्वारा राजकीय मेडिकल कालेज व सुपर फ़ैसिलिटी अस्पताल में 50 बेड का क्रिटिकल केयर सेंटर (सघन चिकित्सा केंद्र) बनाने की अनुमति दी है। इतना ही नहीं निर्माण के लिए शासन द्वारा कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड इकाई 19 आज़मगढ़ को ज़िम्मा भी दे दिया गया है ।

हालाँकि इसके लिए अभी शासन द्वारा बजट आवंटित नहीं हुआ है। इस बाबत पूछे जाने पर प्रधानाचार्य डाक्टर आरपी शर्मा ने कहा कि शासन से क्रिटिकल केयर सेंटर के निर्माण की अनुमति मिली है। निर्देश प्राप्त होते ही निर्माण के लिए राजकीय मेडिकल कालेज परिसर के साइकिल स्टैंड के बगल में स्थान भी आरक्षित कर लिया गया है ।यह कितने फ़्लोर का होगा , यह स्पष्ट नहीं है फिर भी 50 बेड का होने के कारण कम से कम दो फ्लोर होने की संभावना है।

जो भी हो परंतु क्रिटिकल केयर सेंटर होने से जनपद के साथ आस पास के जनपद के भी गंभीर मरीज़ों को इलाज में सहूलियत मिलेगी। गौरतलब है कि इसके पूर्व केंद्र सरकार के सहयोग से राजकीय मेडिकल कालेज में ट्रामा सेंटर बनाए जाने की अनुमति मिल चुकी है। लेकिन निर्माण संबंधी प्रक्रिया अभी शासन स्तर पर ही विचाराधीन है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button