आजमगढ़उत्तर प्रदेशटेक्नोलॉजीदेशराजनीतिविदेश

नगरी निकाय चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने जारी किया चुनाव चिन्ह, कोई बजाए शहनाई तो कोई उड़ाएगा वायुयान

लखनऊ। नगरी निकाय चुनाव में इस बार किसी को मिलेगी बंदूक तो किसी के हिस्से में आएगा ऑटो रिक्शा कोई अपना प्रचार सहनाई के जरिए करेगा तो कोई वायु यान के जरिए लोगों को लुभाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरी निकाय चुनाव के लिए 292 चुनाव चिन्ह तय कर दिए हैं पंजीकृत दलों के लिए 14, प्रोविजनल पंजीकृत दलों के लिए 197 वह निर्दलीय प्रत्याशियों के लिए 81 चुनाव चिन्ह जारी किए गए हैं। फिलहाल राज्य निर्वाचन आयोग नगरी निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटा हुआ है, इस बार 763 नगरी निकायों के चुनाव होने है, इसमें 17 नगर निगम 200 नगर पालिका परिषद व 546 नगर पंचायतें शामिल है वहीं वर्ष 2017 से 692 नगरीय निकायों में चुनाव हुए थे पंजीकृत मान्यता प्राप्त दलों की सूची में इस बार 14 दल शामिल है इसमें भाजपा कांग्रेस सपा बसपा आप सीपीआई सीपीएम आदि प्रमुख पार्टियां शामिल है यह दल अपने-अपने चुनाव चिन्ह पर ही निकाय चुनाव लड़ते हैं, पिछले चुनाव में आयोग ने पंजीकृत अमान्यता प्राप्त एवं प्रोविजनल पंजीकृत दलों के लिए 164 मुक्त चुनाव चिन्ह तय किए थे जबकि इस बार आयोग ने इस सीडी में 197 चुनाव चिन्ह तय किए कर दिया है इसी प्रकार निर्दल उम्मीदवारों के लिए चुनाव चिन्ह की दो सूचियां जारी की गई है जिसमें एक 42 चुनाव चिन्ह जबकि दूसरे में 39 से मुक्त प्रतीकों को रखा गया है राज्य निर्वाचन आयोग आयुक्त मनोज कुमार ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है,
इस चुनाव में कोई बंदूक से लड़ेगा तो कोई तलवार थी तब दिखाएगा चुनाव चिन्ह में यातायात के सभी साधन बैलगाड़ी, रिक्शा, मोटरसाइकिल, स्कूटर, कार, ऑटो रिक्शा, वायुयान तक मौजूद रहेंगे, चुनाव ठंडक के महीने में होंगे इसलिए अलावा आदमी भी चुनाव चिन्ह है यह शादियों का सीजन है इसलिए आयोग ने शहनाई भी चुनाव चिन्ह रखा है निकाय चुनाव में महिलाओं का 33% आरक्षण होता है इसलिए उनके लिए भी कई चुनाव चिन्ह रखे गए हैं इसमें चूड़ियां, मोतियों का हार, डोली, कान की बाली, उन का गोला आदि प्रमुख है
वहीं चुनाव आयोग ने कलम और दवात, क्रेन,कप प्लेट, हीरा, घर, डीजल पंप, डिश एंटीना, ड्रिल मशीन,डंबल्स, बिजली का खंभा, डबल रोटी,ब्रेड टोस्टर,ईट, ब्रीफकेस,केलकुलेटर,कैमरा बोर्ड, बिजली का बल्ब,फूल पत्तियां, पेपरवेट, पेचकस, फावड़ा, टेबल लैंप, छत का पंखा, कंघा, पानी का नल, उगता सूरज, सैनिक, गुल्ली डंडा, फूल गोभी, शिमला मिर्च,भुट्टा, सेव,फलों की टोकरी, कारपेट, सटल एयर कंडीशन,बेबी वॉकर, अलमारी, गुब्बारा, सरौता,सुराही,लट्टू,बृक्ष, बल्लेबाज, बेंच,बेल्ट, दूरबीन, साइकिल पंप, बिस्किट,ब्लैक बोर्ड,आदमी व पाल युक्त, नौका, बक्सा, खड़ाऊ, गमला, खजूर का पेड़,अनाज ओसता हुआ किसान, ओखली, इमली आदि प्रमुख है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button